लंदन (London) के ट्रेन स्टेशन (London Train Station) में ऐसी घटना हुई, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. ट्रेन स्टेशन पर लगी बिटकॉइन मशीन से अचानक 20 पाउंड के नोट निकलने लगे. रेडिट पर ये वीडियो शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो वायरल हो गया है. Sun की खबर के मुताबिक, ये वीडियो लंदन के बॉन्ड स्ट्रीट ट्यूब स्टेशन का है. 20 सेकंड का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Ind vs Pak: मैच से पहले पाकिस्तानी चैनल ने उड़ाया अभिनंदन का मजाक, भारतीय फैन्स बोले- शर्मनाक
वीडियो में देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी गार्ड लोगों को पास आने से रोक रहा है और वहीं दूसरा शख्स नोट इकट्ठे कर रहा है. बिटकॉइन मशीन से अचानक 20 पाउंड के नोट निकलने लगे. एक शख्स नोटों को काले रंग के बैग में डाल रहा है.
महिला को CCTV में दिखा अजीबोगरीब प्राणी, 3 करोड़ बार देखा गया VIDEO
देखें VIDEO:
Bond Street Bitcoin ATM spitting out tons of money! from r/Bitcoin
वीडियो अपलोड होने के बाद इसे 2 हजार बार अपवोट किया गया है और इस पर हजारों न्यूज आ चुके हैं. Sun की खबर के मुताबिक, फुटेज को देखकर लग रहा है कि मशीन जैकपॉटिंग बग की चपेट में आ गई होगी, इस वजह से वो नोट निकाल रही है.
शिखर धवन हुए बाहर तो फैन्स बोले- 'ऋषभ पंत को लाओ...' टॉप ट्रेंड कर रहे हैं Rishabh Pant
Daily Mail की रिपोर्ट के मुताबिक, पोलिश कंपनी जिसने इस मशीन को बनाया है उसका कहना है कि किसी ने यहां से बहुत सारे पैसे निकाले होंगे. तभी मशीन पैसे निकाल रही है.
बिटकॉइन के मालिक और सीईओ एडम ग्रामोव्हिसकी ने कहा- देखकर लग रहा है कि मशीन यूके के छोटे नोट को रखने में परेशानी हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं