विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2023

पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लेनेट इंडिया से जुड़े बॉलीवुड के सुपरस्टार जैकी श्रॉफ, पृथ्वी को बचाने का लिया संकल्प

जैकी श्रॉफ ने इस मिशन के बारे में कहा है- पृथ्वी को बचाना हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी है. इस तरह के कैंपेन से मुझे सुकून मिलता है. यह काफी सकारात्मक और बढ़िया सोच है.

पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लेनेट इंडिया से जुड़े बॉलीवुड के सुपरस्टार जैकी श्रॉफ, पृथ्वी को बचाने का लिया संकल्प

देश के सुपरस्टार जैकी श्रॉफ की पहचान ग्लोबल है. अपनी उम्दा एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले जैकी श्रॉफ अब पर्यावरण बचाने का संकल्प ले रहे हैं. प्लेनेट इंडिया मिशन के साथ जुड़कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक कर रहे हैं. 8 सितंबर को जियो सिनेमा पर इनके खास मैसेज स्ट्रीम भी होगा. लोग इनके वीडियो को देखकर पर्यावरण को संरक्षित करने का प्रण लेंगे.

प्लेनेट इंडिया का कैंपेन भारत में बहुत ही खास है. यह एक विशेष तरह का कैंपेन होगा, जो कहानियों के ज़रिए लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करेगा. प्रकृति और पर्यावरण को बताने के लिए यह कैंपेन समर्पित है. इसका लक्ष्य है कि करीब 20 करोड़ तक लोगों को जागरुक किया जा सकते. जी20 में क्लाइमेट एक बहुत बड़ा मुद्दा होने वाला है, ऐसे में पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए वो हर कोशिश की जा रही है जिससे लोग जागरुक हों. इसके पीछे डेविड अटेनबोरो की सोच है. कई टीवी चैनल्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों के बीच पर्यावरण को एक खास संदेश दिया जा रहा है.

जैकी श्रॉफ कहानियों के जरिए हिमाचल प्रदेश में स्थित तेंदुए के बारे में लोगों को बचाएंगे. बांग्लादेश में झीलों के संरक्षण पर काम करेंगे. असम के वर्षा वन के बारे में लोगों को जागरुक करेंगे.

जैकी श्रॉफ ने इस मिशन के बारे में कहा है- पृथ्वी को बचाना हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी है. इस तरह के कैंपेन से मुझे सुकून मिलता है. यह काफी सकारात्मक और बढ़िया सोच है.

प्लकटीवी के संस्थापक तमसील हुसैन  बताते हैं कि प्लेनेट इंडिया कैंपेन भारत का सबसे बड़ा क्लाइमेट कैंपेन है. इससे हम पर्यावरण के बारे में लोगों को जागरुक कर सकते हैं. जैकी श्रॉफ के होने से लोगों में पर्यावरण के प्रति गंभीरता देखने को मिलेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com