Bodybuilder Jumps Into Moving Plane Engine To Do Pushups: सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने और लाइमलाइट बटोरने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. इंटरनेट पर अक्सर ऐसे कई एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कई बार हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं, तो कई बार हैरान भी कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक शख्स का कारनामा देखकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. दरअसल, हाल ही में एक बॉडीबिल्डर (bodybuilder) ऐसा खतरनाक स्टंट किया की देखने वाले पलके झपकाना भूल गए. चौंका देने वाले इस वीडियो में एक शख्स चलते हुए प्लेन के इंजन पर चढ़कर पुश-अप्स करते नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर मचा बवाल (Plane engine stunt)
यह हैं 23 वर्षीय बॉडीबिल्डर प्रेस्ली गिनॉस्की (Preslie Ginoski), जिनकी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. बताया जा रहा है कि, यह वीडियो उन्होंने पिछले साल रिकॉर्ड किया था, लेकिन हाल ही में इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जिसके बाद यह धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. हैरान कर देने वाला वीडियो अब तक लाखों व्यूज बटोर चुका है, लेकिन TikTok ने इसे 'कम्युनिटी गाइडलाइंस के उल्लंघन' (violating community guidelines) का हवाला देकर हटा दिया. बावजूद इसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह वीडियो छाया हुआ है.
यहां देखें वीडियो
गिनॉस्की का बयान- कोई खतरा नहीं था (Fitness influencer performs risky push-up stunt)
होश उड़ा देने वाले इस वीडियो में प्रेस्ली गिनॉस्की को एक बड़े जेट इंजन पर चढ़कर पुश-अप्स करते देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखकर हैरानी होना लाजिमी है. वीडियो में गिनॉस्की कैमरे की तरफ देखते हुए मसल्स फ्लेक्स करते नजर आते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल इस स्टंट को लेकर आलोचना झेल रहे गिनॉस्की ने अब खुद इस पर सफाई दी है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "मैंने यह सिर्फ लोगों को हंसाने के लिए किया था. ऐसा लग रहा था जैसे मैं प्लेन से उतरते ही एक्सरसाइज करने लगा हूं." यही नहीं गिनॉस्की ने यह भी दावा किया है कि, प्लेन का इंजन चल नहीं रहा था. लोगों को यह गलतफहमी हो गई कि इंजन चल रहा था, जबकि यह सिर्फ हवा में घूम रहा था." इसके अलावा गिनॉस्की ये भी कहा कि, अक्सर फ्लाइट अटेंडेंट्स और पायलट्स भी फोटो क्लिक करवाने के लिए इंजन में बैठते हैं, क्योंकि यह सुरक्षित होता है.
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया (push up viral video)
वायरल हो रहे प्रेस्ली गिनॉस्की के इस स्टंट वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की राय बंटी हुई है. कुछ ने इसे बेवकूफी भरा और खतरनाक स्टंट बताया, तो वहीं एक यूजर ने लिखा, "थोड़ी सी भी चूक होती तो वह इंजन में पिस जाता." दूसरे यूजर ने लिखा, "ओह वाह...इससे बुरा और क्या हो सकता है?" तीसरे यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, "लोग अब अटेंशन के लिए कुछ भी करने लगे हैं."
एयरपोर्ट अथॉरिटी की कड़ी प्रतिक्रिया (Dangerous Stunt Viral Video)
प्रेस्ली गिनॉस्की के इस वीडियो पर सिडनी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सख्त प्रतिक्रिया दी है. एयरपोर्ट प्रवक्ता ने कहा, "सिडनी एयरपोर्ट (Sydney Airport) हवाई क्षेत्र में किसी भी असुरक्षित व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं करता. हम संभावित सुरक्षा उल्लंघनों को बेहद गंभीरता से लेते हैं." रिपोर्ट्स के अनुसार, गिनॉस्की उस समय एयरपोर्ट में काम कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी है. भले ही गिनॉस्की ने इस स्टंट को सुरक्षित बताया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स और एयरपोर्ट अथॉरिटी इससे सहमत नहीं हैं.
ये भी पढ़ें:- ये है दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, Audi-BMW के बराबर है कीमत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं