विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2024

NH पर Workout करते नजर आए द ग्रेट खली, वीडियो देख लोगों ने लिए मजे, कहा- अरे सर लैंडस्लाइड हो जाएगा

एक बार फिर द ग्रेट खली का एक वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें वह पुशअप्स लगाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

NH पर Workout करते नजर आए द ग्रेट खली, वीडियो देख लोगों ने लिए मजे, कहा- अरे सर लैंडस्लाइड हो जाएगा
हिमाचल प्रदेश के पांवटा-शिलाई NH पर Workout करते खली का वीडियो वायरल

The Great Khali New Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों द ग्रेट खली का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीच सड़क पर वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. WWE की रिंग में विदेशी पहलवानों की हालत पतली करने वाले दलीप सिंह राणा को दुनिया द ग्रेट खली के नाम से भी जानती है, जो बीते कुछ समय से इंस्टाग्राम वर्ल्ड में अपनी मजेदार और अनोखी रील्स के लिए चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें वह पुशअप्स लगाते दिखाई दे रहे हैं. 

NH पर वर्कआउट

दरअसल, जाने माने रेसलर ग्रेट खली उर्फ इन दिनों हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में अपने पैतृक गांव धिरायना पहुंचे हैं इसी दौरान गांव में वक्त निकाल साथ लगते नेशनल हाई-वे  पांवटा-शिलाई पर वे Workout करते दिखाई दिए, जिन्हें देखकर लोग गुजारिश कर रहे हैं कि, अरे सर लैंडस्लाइड हो जाएगा, बक्श दीजिए. 

यहां देखें वीडियो

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट

वायरल हो रहे इस वीडियो में द ग्रेट खली बीच सड़क पर वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. साइड में कुछ गाड़ियां खड़ी हुई दिखाई दे रही है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को उन्होंने अकाउंट द ग्रेट खली thegreatkhali से 7 जुलाई को पोस्ट किया था, जिसे अब तक एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'यह खली नहीं रोड रोलर हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसी वजह से वहां पर धरती खिसक रही है.'

ये VIDEO भी देखें:-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com