विज्ञापन
Story ProgressBack

अंकित की मम्मी ने कर दिया कमाल, अब सब्जी के हर ऑर्डर पर Blinkit देगा फ्री धनिया, यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

अब अगर आप ब्लिंकिट से सब्जी ऑर्डर करते हैं तो आपको मुफ्त में धनिया की गड्डी जरूर मिलेगी.  खुद ब्लिंकिट ने इस बारे में पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.

Read Time: 2 mins
अंकित की मम्मी ने कर दिया कमाल, अब सब्जी के हर ऑर्डर पर Blinkit देगा फ्री धनिया, यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
ब्लिंकिट अब सब्जी के साथ फ्री देगा धनिया

महिलाएं सब्जी खरीदने जाएं तो फ्री धनिया और हरी मिर्च की डिमांड जरूर करती हैं, लेकिन जब भी ऑनलाइन सब्जियां बुलवाई जाती हैं, तब फ्री धनिया या मिर्ची मिलना नामुमकिन होता है. ऐसे में उन महिलाओं को जरूर निराशा होती है, जिन्हें फ्री धनिया या मिर्च नहीं मिल पाता. वैसे भी बार्गेनिंग की ये आदत वर्ल्ड फेमस भी है, जिससे अब ऑनलाइन साइट्स भी नहीं बच सकी हैं. अब अगर आप ब्लिंकिट से सब्जी ऑर्डर करते हैं तो आपको मुफ्त में धनिया की गड्डी जरूर मिलेगी. खुद ब्लिंकिट ने इस बारे में पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.

क्या है इस फैसले की वजह?

ब्लिंकिट ने इस बारे में पोस्ट किया है और लिखा कि, ये अब लाइव है, लेट्स हियर इट फॉर अंकित बज. ये जानकारी खुद ब्लिंकिट के सीईओ Albinder Dhindsa ने दी है. असल में मुंबई के एक शख्स अंकित सावंत ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि ब्लिंकिट से धनिया बुलवाने के बाद मम्मी को ऑलमोस्ट मिनी हार्ट अटैक आ गया. जब उन्हें धनिया के भी पैसे देने पड़े. इसके बाद अंकित ने ब्लिंकिट को धनिया की एक गड्डी फ्री में देने की भी सलाह दी थी, जिसके बाद ब्लिंकिट ने ये ऐलान कर ही दिया.

यहां देखें पोस्ट

'मां ने कहा है तो दो धनिया'

ब्लिंकिट के इस ऐलान के बाद यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने ब्लिंकिट के फास्ट डिसिजन पर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा कि, 'इतनी लाइटनिंग फास्ट स्पीड से डिसीजन लिया गया है. अब मैं ब्लिंकिट से ही सब ऑर्डर करूंगा.' एक यूजर ने लिखा कि, 'आज मम्मियां बहुत खुश होंगी.' कुछ यूजर्स ने फिल्मी मम्मियों के अलग-अलग पिक शेयर कर भी तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा कि, 'मां ने कहा है तो बात तो माननी ही होगी.'

ये Video भी देखें: Breaking Stigma,Building Bridges: दिव्यांगों के लिए मानसिक स्वास्थ्य कितना जरूरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जयपुर की सड़कों पर दिखा देसी 'स्पाइडर मैन' का अतरंगी रंग, देख लोग बोले- ई किस गोला का है
अंकित की मम्मी ने कर दिया कमाल, अब सब्जी के हर ऑर्डर पर Blinkit देगा फ्री धनिया, यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
प्लेटफॉर्म छोड़ रही थी ट्रेन, तभी खिड़की से झपट्टा मारकर यात्री का मोबाइल लेकर गोली हो गया लड़का
Next Article
प्लेटफॉर्म छोड़ रही थी ट्रेन, तभी खिड़की से झपट्टा मारकर यात्री का मोबाइल लेकर गोली हो गया लड़का
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;