विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2021

काले हंस ने की मछलियों से बनी नाव की सवारी, किनारे पर पहुंचकर चोंच में भरा दाना, फिर मछलियों को लगा खिलाने - देखें Video

वीडियो की शुरुआत काले हंस के खाने के कटोरे की ओर तैरते हुए आने से होती है. जैसे ही यह किनारे पर पहुंचता है, कुछ दाने अपनी चोंच में उठाता है और वापस जाते हुए मछलियों को खिलाने लगता है.

काले हंस ने की मछलियों से बनी नाव की सवारी, किनारे पर पहुंचकर चोंच में भरा दाना, फिर मछलियों को लगा खिलाने - देखें Video
काले हंस ने की मछलियों से बनी नाव की सवारी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे काले हंस (Black Swan) के वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. रेडिट (Reddit) पर शेयर किए गए इस वीडियो में हंस को मछलियों से बनी एक 'नाव' पर तैरते हुए किनारे के पास आते हुए दिखाया गया है. यह वीडियो देखकर कोई भी हैरान हो सकता है.

वीडियो की शुरुआत काले हंस के खाने के कटोरे की ओर तैरते हुए आने से होती है. जैसे ही यह किनारे पर पहुंचता है, कुछ दाने अपनी चोंच में उठाता है और वापस जाते हुए मछलियों को खिलाने लगता है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "ब्लैक स्वान अपनी मछलियों को खिला रहा है."

देखें Video:

इस वीडियो को अबतक 1400 से ज्यादा अपवोट और कई कमेंट्स मिल चुके हैं. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है, लोग इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

एक Reddit यूजर ने लिखा, "मैं शर्त लगाता हूं कि हंस तैरता भी नहीं है. वह बस मछली की नाम पर तैरता है, क्योंकि वे उसे ले जाते हैं जहां वह जाना चाहता है.” दूसरे ने टिप्पणी की, "मछली दोस्त हैं, भोजन नहीं." तीसरे ने लिखा, 'यह एक राजा हंस है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: