विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2017

छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर गांव में हुआ 'जीएसटी' का जन्म...

कोरिया जिले के बैकुंठपुर में रहने वाले जगदीश प्रसाद की पत्नी सरोजनी की पुत्री का जन्म एक जुलाई को हुआ, नाम रखा जीएसटी

छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर गांव में हुआ 'जीएसटी' का जन्म...
छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर में सरोजनी की नवजात बेटी का नाम जीएसटी रखा गया है.
  • एंबुलेंस बुलाई लेकिन उससे पहले ही बेटी ने जन्म लिया
  • एक जुलाई को जीएसटी लागू होने से किया नामकरण
  • राजस्थान के पाली में भी 30 जून की रात में 'जीएसटी' का जन्म हुआ
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भोपाल: राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ में भी जीएसटी का जन्म हो गया है. जी हां.. बिटिया के जन्म को यादगार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक मां-बाप ने एक जुलाई को जन्मी अपनी बेटी का नाम 'जीएसटी' रख दिया.
         
कोरिया जिले के बैकुंठपुर में रहने वाले जगदीश प्रसाद की पत्नी सरोजनी गर्भवती थी. एक जुलाई को सुबह लगभग आठ बजे उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हुई. जगदीश ने आनन-फानन में एंबुलेंस को फोन किया. कुछ देर बाद एंबुलेंस घर पहुंच भी गई लेकिन तब तक बच्ची का जन्म हो गया.

जीएसटी के पिता जगदीश ने कहा एक जुलाई को ही पूरे देश में नई कर क्रांति के रूप में देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जीएसटी शुरू होने की घोषणा की थी और इसी तारीख को उनके घर में बेटी का जन्म हुआ. इस दिन को यादगार बनाने के लिए उसने अपनी बेटी का नाम जीएसटी रखा है. जगदीश पेशे से कारपेंटर हैं.

राजस्थान के पाली जिले में 30 जून को आधी रात में बांगड़ अस्पताल में जन्मी बच्ची का नाम भी उसके पिता ने जीएसटी रखा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com