
छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर में सरोजनी की नवजात बेटी का नाम जीएसटी रखा गया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एंबुलेंस बुलाई लेकिन उससे पहले ही बेटी ने जन्म लिया
एक जुलाई को जीएसटी लागू होने से किया नामकरण
राजस्थान के पाली में भी 30 जून की रात में 'जीएसटी' का जन्म हुआ
कोरिया जिले के बैकुंठपुर में रहने वाले जगदीश प्रसाद की पत्नी सरोजनी गर्भवती थी. एक जुलाई को सुबह लगभग आठ बजे उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हुई. जगदीश ने आनन-फानन में एंबुलेंस को फोन किया. कुछ देर बाद एंबुलेंस घर पहुंच भी गई लेकिन तब तक बच्ची का जन्म हो गया.
जीएसटी के पिता जगदीश ने कहा एक जुलाई को ही पूरे देश में नई कर क्रांति के रूप में देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जीएसटी शुरू होने की घोषणा की थी और इसी तारीख को उनके घर में बेटी का जन्म हुआ. इस दिन को यादगार बनाने के लिए उसने अपनी बेटी का नाम जीएसटी रखा है. जगदीश पेशे से कारपेंटर हैं.
राजस्थान के पाली जिले में 30 जून को आधी रात में बांगड़ अस्पताल में जन्मी बच्ची का नाम भी उसके पिता ने जीएसटी रखा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं