विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2022

VIDEO:रंगोली को दावत समझ देखते ही देखते इकट्ठा हुआ पक्षियों का झुंड

Bird Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में पक्षियों के एक झुंड को रंगोली के आसपास इकट्ठा होते देखा जा रहा है. पक्षियों को यूं इकट्ठा होता देख लोगों इसकी वजह जानना चाह रहे हैं.

VIDEO:रंगोली को दावत समझ देखते ही देखते इकट्ठा हुआ पक्षियों का झुंड

Rangoli Viral Video: सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स पशु-पक्षियों के वीडियोज देखना पसंद करते हैं. इन में कुछ वीडियोज हैरान कर देते हैं, तो कुछ दिल को छू जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही प्यार सा वीडियो सामने आया है, जिसमें पक्षियों का झुंड एक साथ, एक ही जगह पर इकट्ठा होता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में पक्षियों को दाना खिलाने का नया अंदाज तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

कई लोग घर के द्वार या फिर आंगन में रोजाना रंगोली बनाते हैं. आपने कई लोगों को सफेद रंग से रंगोली बनाते देखा जाता है. कुछ लोग आटे की, तो कुछ लोग चावल के दानों से भी रंगोली तैयार करते हैं. दरअसल, इसके पीछे एक दिल खुश कर देने वाली वजह है, जिसे जानकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. हाल ही में चावल के आटे से बनी एक रंगोली को देखा जा रहा है, जिसके आसपास पक्षियों का झुंड मजे से उसे खाता नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

आमतौर पर कई लोगों को पक्षियों और बेजुबान जीवों को खाना खिलाते देखा जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों पक्षियों को दाना खिलाने का ये नया अंदाज तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को सनराइज हैक नाम के पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'रंगोली को बनाने के लिए सफेद पत्थर के पाउडर के बजाय चावल के आटे का उपयोग किया गया है, जिसके चलते पक्षी उसे चुगते देखे जा रहे हैं. 

वीडियो को शेयर करते हुए बताया गया है कि, यह रंगोली भारत में नहीं बल्कि मलेशिया में बनाई गई है. इस वीडियो को अब तक पांच लाख से ज्यादा यूजर्स लाइक कर चुके हैं. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com