पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है. लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. देशभर में लॉकडाउन लगा है. लोग कोरोना से बचने के लिए तरह-तरह के तरीके और उपाय अपना रहे हैं. ऐसे में कुछ लोग कोरोना से बचने के लिए अजीबोगरीब और देसी जुगाड़ लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाएंगे.
हम सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए इस दिनों सामाजिक दूरी (Social Distancing) और फेस मास्क (Face Mask) जैसे नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. ज्यादातर लोग कड़ाई से इन नियमों का पालन भी कर रहे हैं. वहीं, इस मुश्किल भरे समय में कुछ लोग मजे लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी ऐसा ही लगेगा. दरअसल, कोरोना वायरस से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करने के लिए शख्स ने जिस जुगाड़ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. वो खोज तो शायद कोई सांइटिस्ट भी नहीं कर पाएगा.
देखें Video:
#Domestic #Land_Bubble Service
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) May 25, 2021
Safety Measures फ़ॉर #Corona pic.twitter.com/Vo8qrJf55o
ट्विटर पर इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपीन शर्मा ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे दो शख्स बाइक पर एक दूसरे से काफी दूरी पर बैठे हैं और उन्होंने अपनी बाइक को प्लास्टिक से कवर किया हुआ है. ये वीडियो लोगों को काफी मजेदार लगा और सभी को खूब पसंद भी आ रहा है. इस वीडियो को अबतक 2 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं