
लड़कों ने खुलेआम सड़क पर किया ऐसा स्टंट, देखने वाले देखते रह गए
Bike Par Ladko Ka Stunt: आजकल फिल्मों में स्टंट देखकर लोग वहीं स्टंट सड़कों पर दोहराने की कोशिश करते नजर आते हैं. यूं तो सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ ऐसी लगी है कि, इन स्टंट्स के चक्कर में लोग ये तक भूल जाते हैं कि, ये उनकी जान को खतरे में डाल सकता है. हाल ही में कार के साथ स्टंट करते एक शख्स का वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसे देख यूजर्स भी हैरान थे. एक बार फिर बाइक के साथ खतरनाक स्टंट करते तीन लड़कों का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हक्का-बक्का हो रहा है.
यह भी पढ़ें
मंदाकिनी की बेटी हैं दिखने में मम्मी की तरह खूबसूरत, राबजे की PHOTO देख फैंस बोले- वही चेहरा
वरमाला के तुरंत बाद दुल्हन ने दूल्हे से साइन करवाया कॉन्ट्रेक्ट, पेपर पढ़ उतर गया दूल्हे और बारातियों का मुंह- VIDEO
'3 इडियट्स' के सीक्वल पर 'ओरिजनल' रैंचो ने जताई 'नाराजगी'! करीना कपूर खान के बाद वीडियो में जावेद जाफरी ने कही ये बात
यहां देखें वीडियो
दिल दहला देने वाला वीडियो
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो की शुरुआत में रात के अंधेरे में तीन लड़के बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, न उन्होंने हेलमेट पहना है और न किसी सेफ्टी का ख्याल रखा है. रात में शहर की सड़कों पर खुलेआम स्टंट करते ये लड़के एक समय के बाद बाइक को एक ही पहिए पर खड़ा कर लेता है. बाइक पिछले पहिए पर खड़ी करके वह फुल स्पीड में बाइक को दौड़ाता नजर आता है. बाइक पर पीछे 2 लड़के बैठे नजर आ रहे हैं. लड़के लगभग जमीन को छू ही रहे है. वीडियो देख आपका दिल तेजी से धड़कने लगेगा, कि कहीं कोई दुर्घटना न हो जाए.
यूजर्स ने दिए तरह-तरह के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है, वहीं यूजर्स इन लड़कों की हरकत पर उन्हें खूब कोस रहे हैं और उनका मजाक भी बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'प्लीज भाई ऐसा मत करो, जिंदगी बहुत कीमती है.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आखिर में क्या हुआ? ये तीनो बचे हैं', जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई ऐसी हरकत करते हो, घरवालों के बारे में भी सोचा करो.'