विज्ञापन
This Article is From May 15, 2011

अर्चना के पंच से घायल हुए मुक्केबाज विजेंद्र

New Delhi: भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने रविवार को घोषणा की कि वह मंगलवार को दिल्ली की लड़की अर्चना के साथ शादी करेंगे। अराफुरा खेलों में कांस्य पदक जीतकर स्वदेश लौटे इस ओलिंपिक और विश्व चैम्पियनशिप के पदक विजेता मुक्केबाज ने स्वीकार किया कि वह भिवानी में अपने पैतृक गांव कालूवास में मंगलवार को शादी करेंगे। विजेंदर ने रविवार सुबह यहां पहुंचने के बाद कहा, मैं 17 मई को शादी कर रहा हूं। मेरी होने वाली पत्नी का नाम अर्चना है और वह दिल्ली की रहने वाली है और मैं उसके बारे में सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं। पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले हरियाणा के इस 25 वर्षीय मुक्केबाज ने इससे पहले अपनी शादी की खबरों का खंडन किया था। उन्होंने कहा, मैं जब तक ऑस्ट्रेलिया में था, तब तक इसे जाहिर नहीं करना चाहता था, क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि मेरी मंगेतर के परिवार और मेरे परिवार को मीडिया परेशान करे। विजेंदर ने कहा, यह मेरे जीवन का नया अध्याय है और बेशक मैं उत्सुक हूं। यह ऐसी बाउट है, जिसमें हारना ही जीत है। शादी के बाद विजेंदर का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। इस मुक्केबाज को ओलिंपिक क्वालीफायर्स की तैयारी करनी है, जिसकी शुरुआत सितंबर में विश्व चैम्पियनशिप के साथ होगी। इस मुक्केबाज ने अराफुरा खेलों में 81 किग्रा लाइट हैवीवेट वर्ग में शिरकत की थी, जो उनके नियमित वजन वर्ग से अधिक है। वह हालांकि आगामी स्पर्धाओं में 75 किग्रा मिडलवेट वर्ग में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा, यह सिर्फ एक प्रयोग था और मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। मिडलवेट में मैं दुनिया का नंबर एक मुक्केबाज हूं। मैं अगले महीने होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप सहित आगामी स्पर्धाओं में मिडलवेट में ही हिस्सा लूंगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विजेंदर, मुक्केबाज, शादी, बॉक्सर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com