
Bihar Desi Waterfall: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के खड़ौना गांव में इन दिनों एक अनोखा देसी वॉटरफॉल चर्चा में है, जिसे देखने और आनंद उठाने के लिए हर दिन सैकड़ों युवा जुटते हैं. यहां की खास बात यह है कि ये कोई प्राकृतिक झरना नहीं, बल्कि बाल्मीकि नगर बैराज से निकलने वाली तिरहुत नहर है, जिसे स्थानीय युवाओं ने अपने देसी अंदाज में वॉटरफॉल में तब्दील कर दिया है.
न टिकट, न खर्चा... (Muzaffarpur waterfall)
खास बात यह है कि इस वॉटरफॉल पर न तो कोई टिकट लगता है और न ही किसी तरह की रोक-टोक. यहां सिर्फ आना है और बहते पानी में झरने जैसा आनंद लेना है. इस देसी वॉटरफॉल की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि ना केवल मुजफ्फरपुर, बल्कि आसपास के जिलों जैसे पूर्वी चंपारण, वैशाली और समस्तीपुर से भी युवा यहां पहुंच रहे हैं.

नहर बना वॉटरफॉल (Desi waterfall Bihar)
इस नहर का पानी दो हिस्सों में बंटा हुआ है. एक हिस्सा वैशाली होकर गंडक नदी में जाता है और दूसरा समस्तीपुर के पूसा होते हुए...जिस जगह पर यह पानी बांटा जाता है, वहां गेट लगाए गए हैं. पानी का दबाव बढ़ने पर इन गेट्स को थोड़ा-थोड़ा खोल दिया जाता है, जिससे तेज बहाव के साथ झरने जैसा दृश्य बनता है. यही नजारा युवाओं को आकर्षित करता है.
गर्मी में सुकून का देसी ठिकाना (Tirhut canal waterfall)
लग्जरी गाड़ियों से लेकर बाइक राइड तक, युवा सुबह से शाम तक यहां पहुंचते हैं. कुछ युवा तो ऊंचाई से छलांग लगाकर पानी में स्टंट भी करते हैं, जिससे यह जगह एक एडवेंचर स्पॉट की तरह दिखने लगी है. यह देसी वॉटरफॉल उन युवाओं के लिए वरदान बन गया है, जो शहरों के महंगे वॉटर पार्क्स और दूरदराज के पर्यटन स्थलों तक नहीं जा सकते.
युवाओं ने बना डाला देसी वॉटरफॉल (free waterfall in Bihar)
इस देसी वॉटरफॉल के लिए यहां न तो कोई एंट्री फीस है और न ही महंगा खर्च, बस खुला आसमान, बहता पानी और प्राकृतिक सुकून. युवाओं का कहना है कि यह जगह सुकून देती है और गर्मी में राहत पहुंचाती है. सोशल मीडिया पर भी इस देसी वॉटरफॉल के वीडियो वायरल हो रहे हैं और यह जगह तेजी से ट्रेंड कर रही है.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं