विज्ञापन

बिहारी छोरे का कमाल, बांस से बना डाली इको फ्रेंडली जुगाड़ साइकिल, एक लार्ज पिज्जा से भी कम है इसकी कीमत

उस लड़के ने ऐसी जुगत निकाली कि एक पिज्जा की कीमत से खुद ही साइकिल बना डाली जो मजबूत भी है और इको फ्रेंडली भी है.

बिहारी छोरे का कमाल, बांस से बना डाली इको फ्रेंडली जुगाड़ साइकिल, एक लार्ज पिज्जा से भी कम है इसकी कीमत
ये है बिहार की बंबू साइकिल, कमाल का है ये जुगाड़

साइकिल एक ऐसी सवारी है जिसमें न पेट्रोल डलता है और न ही इंजन जैसी भारी भरकम मशीनें होती हैं. इसके बावजूद साइकिल की कीमत बहुत ज्यादा होती है. आप जितनी हाईटैक साइकिल लेंगे उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा आसमानों पर होगी. जो पंद्रह हजार से लेकर लाखों रुपये तक में हो सकती है. बिहार के एक लड़के को अपनी रोजमर्रा की जरूरत के लिए साइकिल चाहिए थी. लेकिन वो साइकिल की कीमत अफोर्ड नहीं कर सकता था. उस लड़के ने ऐसी जुगत निकाली कि एक पिज्जा की कीमत से खुद ही साइकिल बना डाली जो मजबूत भी है और इको फ्रेंडली भी है.

बांस से बनाई साइकिल

यूजर अमरेश कुशवाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो एक शख्स से बात करते दिख रहे हैं. ये शख्स बांस की बनी साइकिल पर सवार है. इंस्टाग्राम हैडंल के मुताबिक, समस्तीपुर में रहने वाले इस शख्स ने बांस से ही ये साइकिल (Bamboo Bicycle) बनाई है और अब इसी से वो सफर करता है. ये बांस की साइकिल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे अब तक एक लाख 68 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. युवक की क्रिएटिविटी लोगों को खासी पसंद आ रही है.

देखें Video:

बेहद कम कीमत में बन कर हुई तैयार

समस्तीपुर के शख्स के सामने मुश्किल ये थी कि वो सबसे लोअर एंड की साइकिल भी नहीं खरीद पा रहा था. जिसका तोड़ उसने अपनी क्रिएटिविटी से निकाला. इस शख्स ने बांस की मदद से महज 500 रु. में ये साइकिल बना ली. जितनी कीमत में एक लार्ज पिज्जा आता है उतनी कीमत में इसकी साइकिल बनकर तैयार है. जिसे बनाने में लगे करीब 25 दिन. पंद्रह अगस्त से समस्तीपुर का ये शख्स इसी साइकिल की सवारी कर रहा है और अपने रोज के काम आसानी से पूरे कर रहा है.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जीने के लिए कुछ नहीं बचा... गुजरात के शख्स ने बयां किया दर्द, भारी बारिश में डूब गई 50 लाख की ऑडी समेत कई गाड़ी, पोस्ट वायरल
बिहारी छोरे का कमाल, बांस से बना डाली इको फ्रेंडली जुगाड़ साइकिल, एक लार्ज पिज्जा से भी कम है इसकी कीमत
घर में आ रही थीं अजीबोगरीब आवाज़ें, कोने में पड़ी बोरी उठा कर देखा, तो उड़ गए होश, अंदर से निकला जहर से भरा पूरा परिवार
Next Article
घर में आ रही थीं अजीबोगरीब आवाज़ें, कोने में पड़ी बोरी उठा कर देखा, तो उड़ गए होश, अंदर से निकला जहर से भरा पूरा परिवार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com