उड़ान भरते हुए सैर का मजा लेने के शौकीन हैं तो एयरलाइन्स और फ्लाइट के बारे में आप काफी कुछ जानकारी रखते होंगे. क्या आपको पता है कि आप जिन एयरलाइन्स के बारे में जानते हैं वो इस साल की बेस्ट एयरलाइन्स है या फिर वर्स्ट एयरलाइन्स में शामिल हैं. AirHelp Inc. ने साल 2024 की एयर हेल्प स्कोर रिपोर्ट जारी की है. एयरलाइन्स के परफॉर्मेंस को एनालाइज करने के बाद उन्हें बेस्ट और वर्स्ट कैटेगरी में रखा गया है. ये रिपोर्ट एयरलाइन्स के जनवरी से अक्टूबर तक के ग्लोबल परफॉर्मेंस के आधार पर तैयार की गई है, जिसमें ऑन टाइम परफॉर्मेंस, फूड, कंफर्ट और क्रू सर्विस के आधार पर पैसेंजर्स के फीडबैक को कैटेगरी में रखने का आधार बनाया गया है.
गजब:- ये हैं दुनिया के TOP 100 शहर, भारत से सिर्फ ये राजधानी है इस लिस्ट में शामिल, जानिए क्या है रैंकिंग
साल 2024 की ये हैं बेस्ट एयरलाइन्स
इस साल की बेस्ट एयरलाइन्स की लिस्ट में जिस एयरलाइन्स ने बाजी मारी है वो है ब्रसेल्स एयरलाइन्स, जो कतर एयरवेज को पछाड़ कर इस पायदान पर पहुंची है. बता दें कि कतर एयरवेज साल 2018 से इस लिस्ट में टॉप पर थी, लेकिन अब नंबर दो पर आ गई है. तीसरे और चौथे नंबर पर अमेरिकन एयरलाइन्स हैं. आप यहां टॉप टेन बेस्ट एयरलाइन्स की लिस्ट देख सकते हैं.
- ब्रुसेल्स एयरलाइंस (बेल्जियम)
- कतर एयरवेज (कतर)
- यूनाइटेड एयरलाइंस (यूएसए)
- अमेरिकन एयरलाइंस (यूएसए)
- खेलें (आइसलैंड)
- ऑस्ट्रियन एयरलाइंस (ऑस्ट्रिया)
- लॉट पोलिश एयरलाइंस (पोलैंड)
- एयर अरेबिया (यूएई)
- विडेरो (नॉर्वे)
- एयर सर्बिया (सर्बिया)
गजब:- दुनिया की आठ सबसे लंबी महिलाओं में शामिल हैं ये भारतीय महिला, क्या आप जानते हैं नाम और लंबाई
साल 2024 की ये हैं वर्स्ट एयरलाइन्स
साल की सबसे खराब एयरलाइन्स में इंडियन एयरलाइन्स की इंडिगो का नाम भी शामिल है. इसके अलावा टॉप टेन वर्स्ट एयरलाइन्स ऑफ द ईयर में कौन-कौन से नाम शामिल हैं. वो भी जान लीजिए.
- ट्यूनी शेयर (ट्यूनीशिया)
- बज़ (पोलैंड)
- नोवेलेयर (ट्यूनीशिया)
- बुल्गारिया एयर (बुल्गारिया)
- एल अल इज़राइल एयरलाइंस (इज़राइल)
- पेगासस एयरलाइंस (तुर्की)
- इंडिगो (भारत)
- टैरोम (रोमानिया)
- एयर मॉरीशस (मॉरीशस)
- स्काई एक्सप्रेस (ग्रीस)
ये भी देखें:- पान मसाले की विमल शिकंजी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं