विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2015

बेंगलुरु : गुलाबों के फूल से तैयार हुआ ये महल

बेंगलुरु : गुलाबों के फूल से तैयार हुआ ये महल
फ्लावर शो में बैंगलोर पैलेस
बेंगलुरु: बेंगलुरु का लाल बाग़ बोटैनिकल गार्डन इन दिनों चर्चा में है अपने खूबसूरत फूलों से तैयार महल की वजह से। हर साल स्वतंत्रता दिवस के मोके पर यहां फ्लावर शो का आयोजन किया जाता है जिसका थीम अलग होता है।

इस बार यहां तीन लाख गुलाब के फूलों से बैंगलोर पैलेस तैयार किया गया है। 45 फ़ीट लंबे 35 फ़ीट ऊंचे और 20 फ़ीट चौड़े इस महल को 25 प्रशिक्षित कारीगरों ने लगभग 15 दिनों में तक़रीबन 20 लाख रुपये के ख़र्च से तैयार किया है।

फूलों की ये प्रदर्शनी 16 अगस्त तक देखी जा सकती है। यहां मैसूर के वोडेयार राजघराने के पराक्रमी राजाओं की आदमक़द मूर्तियां भी लगाई गई हैं क्योंकि बैंगलोर पैलेस वोडेयार राजवंश की विरासत है। हालांकि लाल बाग़ बोटैनिकल गार्डन की निर्माण मैसूर राज घराने से जुड़े हैदर अली ने करवाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्लावर शो, बेंगलुरु, लाल बाग बोटैनिकल गार्डन, स्वतंत्रता दिवस, फूलों का बैंगलोर पैलेस, Flower Show, Bengaluru, Lal Bagh Botanical Garden, Independence Day, Bangalore Palace
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com