विज्ञापन

बेंगलुरु के ट्रैफिक मीटिंग आइडिया से इंटरनेट पर मची खलबली, फोटो हुई वायरल

हाल ही में एक X यूजर ने बेंगलुरु के ट्रैफिक जाम पर एक बेहद मजेदार आइडिया दिया है, जो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

बेंगलुरु के ट्रैफिक मीटिंग आइडिया से इंटरनेट पर मची खलबली, फोटो हुई वायरल

Bengaluru techie proposes idea for meetings in traffic: बेंगलुरु के एक टेक्नीशियन का ट्रैफिक जाम (Bengaluru traffic jams) पर दिया गया मजेदार आइडिया इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस आइडिया को लेकर एक पोस्ट X (पूर्व में ट्विटर) पर डाली गई, जिसमें आदर्श नाम के एक टेक्नीशियन ने ट्रैफिक में फंसे रहने का एक नया समाधान पेश किया, जो वाकई मजेदार है. वायरल हो रही इस तस्वीर के माध्यम से यह कहा जा रहा है कि, अब ट्रैफिक में भी आराम से बैठकर मीटिंग्स कीजिए. 

ट्रैफिक जाम में मीटिंग(Bengaluru traffic meeting)

पोस्ट में एक ट्रक की फोटो शेयर की गई है, जिसमें ऑफिस की रोलिंग चेयर्स लदी हुई हैं और एक व्यक्ति आराम से उस पर बैठा हुआ है. इस मजेदार से पोस्ट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. वहीं यूजर्स ने भी इस पर तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं हैं. एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि, 'इससे तो एक मुनाफेदार बिजनेस खड़ा किया जा सकता है, बस इसके बारे में सोचने की जरूरत है.' वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'अगर ये सच में बन गया तो कोई भी मीटिंग के लिए लेट नहीं होगा.' 

यहां देखें पोस्ट

क्यों वायरल हो रहा है पोस्ट (Bengaluru traffic)

इस पोस्ट ने बेंगलुरु की ट्रैफिक और कामकाजी संस्कृति पर एक मजेदार और सटीक टिप्पणी की है. बेंगलुरु की ट्रैफिक जाम में फंसे रहने की समस्या तो काफी जानी-पहचानी है और आदर्श के इस विचार ने इसे हल्के-फुल्के तरीके से पेश किया है. हालांकि, ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि हम ट्रैफिक में बैठकर सचमुच मीटिंग्स कर सकते हैं या नहीं, लेकिन इंटरनेट यूजर्स की क्रिएटिविटी यह साबित करती है कि काम के बोरिंग रूटीन को थोड़ा मजेदार बनाने के लिए नए आइडियाज की कोई कमी नहीं है.

पीक बेंगलुरु मोमेंट (Bengaluru traffic meeting idea viral)

इस पोस्ट को लेकर कुछ यूजर्स ने इसे "पीक बेंगलुरु मोमेंट" भी कह दिया है, जो कि इस शहर की ट्रैफिक और कामकाजी जीवनशैली के साथ पूरी तरह मेल खाता है. इससे साबित होता है कि बेंगलुरु के लोग अपनी समस्याओं को मजेदार तरीके से हल करने में माहिर हैं. हालांकि, ये एक मजाक के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन इसने ट्रैफिक और ऑफिस कल्चर से जुड़ी परेशानियों को हल्के-फुल्के तरीके से दिखाने का काम किया है. ट्रैफिक में फंसे लोगों के लिए इस तरह के इन्नोवेटिव आइडियाज सोचने का एक नया तरीका सामने आया है, जो कामकाजी जीवन को थोड़ा आसान बना सकता है. 

ये भी पढ़ें:-11 करोड़ की मछली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com