विज्ञापन

तेज़ बारिश के बाद सड़कें बनीं दरिया, उफनती दिखीं लहरें, आफत की बारिश के बाद पानी-पानी हुआ बेंगलुरु

Bengaluru Rainfall: हाल ही में बेंगलुरु में हुई मूसलधार बारिश ने शहर के कई हिस्सों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

तेज़ बारिश के बाद सड़कें बनीं दरिया, उफनती दिखीं लहरें, आफत की बारिश के बाद पानी-पानी हुआ बेंगलुरु
आफत की बारिश ने किया बेंगलुरु का हाल बेहाल, जलमग्न हुई सड़कों को देख लोग बोले- ये है स्मार्ट सिटी?

3 fall off scooter on waterlogged road flooded stretches: बेंगलुरु में बीते रविवार 18 मई और सोमवार, 19 मई की दरम्यानी रात हुई मूसलधार बारिश ने शहर के कई हिस्सों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. जलभराव, ट्रैफिक जाम और बिजली कटौती जैसी समस्याओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं. इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Bengaluru Heavy Rain Video) को देखकर लगाया जा सकता है, जिनमें देखा गया है कि एक बस के तेज़ी से जलमग्न सड़क पर गुजरने से उठी लहरों के कारण स्कूटी पर सवार तीन लोग गिर गए.

यहां देखें वीडियो

बेंगलुरु में बारिश बनी आफत (Bengaluru viral rain video)

यह घटना बेंगलुरु के एक व्यस्त इलाके में हुई, जहां भारी जलभराव के बीच एक बस तेज़ी से चलती हुई दिखाई देती है. बस के गुजरने से उठी पानी की लहरें पास में चल रही स्कूटी को असंतुलित कर देती हैं, जिससे उस पर सवार तीन लोग गिर जाते हैं.

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. इस घटना के बाद नागरिकों ने बेंगलुरु की खराब जल निकासी व्यवस्था और बस चालकों की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं. 

बस की लहर से स्कूटी सवार गिरे (bengaluru yellow alert)

वायरल हो रहे इस वीडियो को देख चुके एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "इतना टैक्स देने के बाद भी यह हाल है?" दूसरे ने कहा, "BMTC को अपने ड्राइवरों को सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने की ट्रेनिंग देनी चाहिए." भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बेंगलुरु सहित कर्नाटक के 22 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें आगामी दिनों में और बारिश की संभावना जताई गई है. शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे ट्रैफिक और जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

बारिश में बही ज़िंदगी (bengaluru rains)

इस घटना ने एक बार फिर बेंगलुरु की बुनियादी ढांचे की खामियों को उजागर किया है, जहां हर साल मानसून के दौरान ऐसी समस्याएं सामने आती हैं. नागरिकों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें:-जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com