
3 fall off scooter on waterlogged road flooded stretches: बेंगलुरु में बीते रविवार 18 मई और सोमवार, 19 मई की दरम्यानी रात हुई मूसलधार बारिश ने शहर के कई हिस्सों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. जलभराव, ट्रैफिक जाम और बिजली कटौती जैसी समस्याओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं. इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Bengaluru Heavy Rain Video) को देखकर लगाया जा सकता है, जिनमें देखा गया है कि एक बस के तेज़ी से जलमग्न सड़क पर गुजरने से उठी लहरों के कारण स्कूटी पर सवार तीन लोग गिर गए.
यहां देखें वीडियो
बेंगलुरु में बारिश बनी आफत (Bengaluru viral rain video)
यह घटना बेंगलुरु के एक व्यस्त इलाके में हुई, जहां भारी जलभराव के बीच एक बस तेज़ी से चलती हुई दिखाई देती है. बस के गुजरने से उठी पानी की लहरें पास में चल रही स्कूटी को असंतुलित कर देती हैं, जिससे उस पर सवार तीन लोग गिर जाते हैं.
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: Several parts of the city witness waterlogging after heavy rains.
— ANI (@ANI) May 19, 2025
(Visuals from Silk Board Metro Station) pic.twitter.com/ji5gjGygCr
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. इस घटना के बाद नागरिकों ने बेंगलुरु की खराब जल निकासी व्यवस्था और बस चालकों की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं.
बस की लहर से स्कूटी सवार गिरे (bengaluru yellow alert)
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख चुके एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "इतना टैक्स देने के बाद भी यह हाल है?" दूसरे ने कहा, "BMTC को अपने ड्राइवरों को सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने की ट्रेनिंग देनी चाहिए." भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बेंगलुरु सहित कर्नाटक के 22 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें आगामी दिनों में और बारिश की संभावना जताई गई है. शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे ट्रैफिक और जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
Koramangala 80 feet road with knee deep water this morning.
— Namma Karnataka Weather (@namma_vjy) May 19, 2025
Koramangala recorded whopping 96.00mm last night
credits to @ngrjms #BengaluruRains #BangaloreRains pic.twitter.com/GZxwfqjdfW
बारिश में बही ज़िंदगी (bengaluru rains)
इस घटना ने एक बार फिर बेंगलुरु की बुनियादी ढांचे की खामियों को उजागर किया है, जहां हर साल मानसून के दौरान ऐसी समस्याएं सामने आती हैं. नागरिकों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें:-जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं