विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2023

थिएटर में Jawan मूवी देखते हुए शख्स कर रहा था लैपटॉप पर ऑफिस का काम, तस्वीर ने मचाया X पर तहलका

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने 'जवान' की स्क्रीनिंग के दौरान मूवी थिएटर में अपने लैपटॉप पर काम कर रहे एक व्यक्ति की फोटो शेयर की है, जो इन दिनों खूब वायरल हो रही है.

थिएटर में Jawan मूवी देखते हुए शख्स कर रहा था लैपटॉप पर ऑफिस का काम, तस्वीर ने मचाया X पर तहलका

Shahrukh Fan Viral Photos: कोविड 19 महामारी ने इंसान को कई सबक सिखाए हैं, इन्हीं में से एक है काम और जिंदगी के पलों के बीच संतुलन बनाए रखना. कोविड के समय हमनें वर्क फ्रॉम होम के दौर को भी देखा है. सोशल मीडिया पर वर्क फ्रॉम होम से जुड़े कई वीडियो ओर फोटोज भी वायरल होते रहे हैं. हाल ही में एक ऐसी ही तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है, जिसमें एक शख्स बेंगलुरु के एक मूवी हॉल में ऑफिस के बीच शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' देखने पहुंच गया, आगे जो हुआ उन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है.

वायरल हो रही यह तस्वीर बेंगलुरु (Bengaluru Man Working On Laptop In Theatre) के थिएटर की बताई जा रही है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि, कैसे 'जवान' फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक शख्स लैपटॉप लेकर ही मूवी देखने पहुंच गया. यही नहीं शख्स फिल्म देखते-देखते ही ऑफिस का काम भी कर रहा था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह तस्वीर @neelangana नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 

यहां देखें पोस्ट

पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'जब #जवान का फर्स्ट शो जरूरी हो. उन्होंने इसे 'पीक बेंगलुरु' पल करार दिया. इसके साथ ही पोस्ट में बताया गया है कि, 'ये तस्वीर आईनॉक्स (INOX) बेंगलुरु में ली गई थी. इस तस्वीर को लेने में किसी भी ईमेल या टीम सेशन को नुकसान नहीं पहुंचाया गया.' 8 सितंबर को शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. पोस्ट को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. पोस्ट देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. पोस्ट देख चुके जहां कुछ लोग दंग हैं. वहीं कमेंट बॉक्स में कंपनियों के प्रेशर को लेकर एक अलग ही बहस छिड़ी हुई है.

एक यूजर ने चिंता जाहिर की है कि, थिएटर में लैपटॉप का उपयोग दूसरों के देखने के डिस्टर्ब कर सकता है. एक यूजर ने जवाब दिया, 'क्या आपने शिकायत की.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं हाइब्रिड वर्क मॉडल की सराहना करता हूं, कितना सही आइडिया है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'केवल बेंगलुरु ही नहीं बल्कि पूरे भारत में वर्क फ्रॉम होम का बोलबाला है, लेकिन हॉल में ऑफिस काम करना ठीक नहीं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com