Video Of Beggar Speaking English: अक्सर व्यस्त सड़कों पर या फिर ट्रैफिक सिग्नल पर कुछ लोग पैसे मांगते नजर आते हैं. इस दौरान कई बार कोई अजीबोगीब टैलेंट दिखाकर ध्यान खींच लेता है, तो कई बार कोई हाथ धोकर पीछे ही पड़ जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स का कारनामा लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स आइंस्टीन की 'थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी' के बारे में बात करता नजर आ रहा है, जिसकी सच्चाई जानकर हर कोई इमोशनल हो रहा है. जानें क्या है पूरा माजरा.
इंस्टाग्राम पोस्ट से हुआ वायरल
बेंगलुरु की सड़कों पर भीख मांगता एक शख्स अपनी अनोखी प्रतिभा से हर किसी को चौंका रहा है. वायरल वीडियो में यह शख्स न केवल आइंस्टीन की 'थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी' को समझाता नजर आ रहा है, बल्कि लोगों का ध्यान खींचने के लिए वैज्ञानिक तथ्यों पर चर्चा भी कर रहा है. खास बात ये है कि, इस शख्स का मकसद ऐसा करके पैसे लेना नहीं था. दरअसल, शरथ युवराज नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने दावा किया है कि वीडियो में दिख रहा शख्स पहले 'माइंड ट्री ग्लोबल विलेज' में प्रोडक्ट इंजीनियर हुआ करता था, जिसने एमएस की पढ़ाई फ्रैंकफर्ट जर्मनी से की थी. वीडियो शेयर करते हुए शख्स ने पोस्ट में लिखा कि, 'यह भिखारी केवल पैसे के लिए लोगों से बात नहीं कर रहा था. वह थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी की गहराई से चर्चा कर रहा था. उसकी ज्ञानवर्धक बातें सुनकर मैं दंग रह गया.'
आइंस्टीन की थ्योरी समझाने वाला भिखारी
वीडियो में शख्स कहता है कि, 1904 में उसने (आइंस्टीन) ने ये किताब लिखी 'थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी'. पहले उसने स्पेशल थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी लिखा फिर उसने एक और थ्योरी लिखा. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के मन में एक ही बात आ रही है कि, आखिर एक भिखारी इतनी अच्छी इंग्लिश और फिजिक्स की इतनी बातें कैसे कर सकता है, लेकिन जब इस शख्स की असल दिल चीर देने वाली कहानी लोगों ने सुनी तो हर कोई इमोशनल हो गया. बताया जा रहा है कि, गर्लफ्रेंड और पैरेंट्स को खोने के बाद वो अपने दुख को कम करने के लिए शराब पीने लगा और अब उसकी ये हालत हो गई.
लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने कहा, "यह भारत का असली टैलेंट है, जिसे सिस्टम ने बर्बाद कर दिया." वहीं, दूसरे ने लिखा, "ऐसे लोगों को मदद की जरूरत है. शायद एक बार फिर उसे समाज की मुख्यधारा में लाने का मौका मिल सके."
ये भी देखें:- रनवे पर नेवला गैंग ने सांप का कर दिया खेला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं