विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2023

बेंगलुरु के इस फ्लैट की तस्वीर हो रही वायरल, एक 'बेड' के बराबर के रूम का किराया 12 हजार रुपये, पब्लिक ने ऐसे किया रिएक्ट

सोशल मीडिया प्लेटफार्म रेडिट पर एक यूजर ने बेंगलुरु में उपलब्ध वन रूम किचन की डिटेल शेयर की, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग अपने सिर पीटते दिखे. कमरे का साइज और इसका किराया जान आप भी चौंक जाएंगे.

बेंगलुरु के इस फ्लैट की तस्वीर हो रही वायरल, एक 'बेड' के बराबर के रूम का किराया 12 हजार रुपये, पब्लिक ने ऐसे किया रिएक्ट
इस कमरे का साइज देख हैरान हैं लोग, पोस्ट वायरल.

आजकल अपार्टमेंट्स की हालत किसी से छिपी नहीं है, प्रॉपर्टी के बढ़ते रेट ने आम लोगों को परेशान कर रखा है. छोटी सी जगह की कीमत लाखों में हो गई है, ऐसे में जब सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक पोस्ट सामने आया, तो लोग खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए और ये पोस्ट वायरल होने लगा. सोशल मीडिया प्लेटफार्म रेडिट पर एक यूजर ने बेंगलुरु (bengaluru) में उपलब्ध वन रूम (flat) किचन की डिटेल शेयर की, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग अपने सिर पीटते दिखे. कमरे का साइज और इसका किराया जान आप भी चौंक जाएंगे.

यहां देखें पोस्ट

A room for bed is a bedroom. WTF Bangalore : )
byu/_saiya_ inindia

ये है ‘बेड' रूम

हाल ही में नो ब्रोकर ऐप पर लिस्टेड बेंगलुरु (peak bengaluru moment) का एक अपार्टमेंट तब इंटरनेट सनसनी बन गया, जब एक Reddit यूजर ने इसकी तस्वीर पोस्ट ( viral news) की. @_saiya_ नाम के अकाउंट से रेडिट पर एक बेडरूम की तस्वीर पोस्ट की गई. रूम में महज इतनी ही जगह दिखाई देती है, जितने में एक बेड आ सके और इसका किराया 12,000 रुपये बताया गया. इसे कैप्शन देते हुए यूजर ने लिखा, बेड रखने के लिए एक रूम को बेडरूम कहा जा रहा है. जल्द ही ये पोस्ट वायरल होने लगा और कमेंट्स की बाढ़ आ गई.

आए ऐसे कमेंट्स

एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, 'यह एक टॉयलेट है जिसे बेडरूम में बदल दिया गया है.' एक अन्य ने लिखा, 'हॉस्टल इससे कहीं बेहतर हैं और कई 5-7k के आसपास फीस लेते हैं और अन्य सुविधाएं प्रदान करते हैं.' एक तीसरे यूजर ने, मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए इसे ‘बेड' रूम बताया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com