कोरोनावायस के कारण देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में सभी लोग अपने घरों में बंद हैं ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके और इसी बीच जानवर सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. मुंबई में मोर के दिखने से लेकर शहर की सड़कों पर घूमती हुई नील गाय तक बहुत से जानवरों के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस तरह के एक मामले में दो जंगली भालू आंध्र प्रदेश के तिरुमाला की सड़कों पर घूमते हुए नजर आए.
दोनों भालुओं के इस वीडियो को आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसके बाद से ही यह वायरल हो रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत ने लिखा, ''तिरुमाला में दो भालू घूम रहे हैं और देख रहे हैं कि यहां सबकुछ ठीक तो है ना''.
It's a pair of bears strolling at Tirumala to see if everything is ok in gods abode???? pic.twitter.com/ymljGNiL6L
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 16, 2020
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो भालू सड़क की तरफ आते हुए दिखाई दे रहे हैं और रोड क्रॉस कर रहे हैं. इस वीडियो के ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद से ही लोग काफी हैरान है. वहीं कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट भी किए. एक यूजर ने लिखा, ''मैं सोच रहा हा हूं कि सड़क पर घूमने वाले भालुओं ने क्या कभी सोचा होगा कि वो एक दिन ऐसा करेंगे''.
वहीं एक अन्य ने लिखा, ''भालुओं का नाइट पार्टी''. यहां देखें ट्वीट्स
There walks wildlife where silence prevails.
— Crosworder (@crosworder) April 16, 2020
Another video of a #Tiger surfaced in Vaishno Devi pic.twitter.com/oaxXgmjYdT
— SandyMental (@smenghi) April 17, 2020
इस वीडियो के बारे में आपा क्या खयाल है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं