इस भीषण गर्मी में पूल में डुबकी लगाना कौन नहीं चाहेगा. अगर आप एक भालू के नहाने का मजा लेते हुए इस वीडियो को देखते हैं, तो विश्वास करें या नहीं, हम शर्त लगाते हैं! यह आपको अपने पूल के समय की याद दिलाएगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक भालू (Bear) अपने पूल टाइम को एन्जॉय कर रहा है. वीडियो को बुइटेन्गेबिडेन के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया था और इसे 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पूल में जानवरों को खेलते देखना एक परम आनंद है.
देखें Video:
Just a bear taking a bath.. 😊 pic.twitter.com/XuqHB3CegK
— Buitengebieden (@buitengebieden) May 29, 2022
वायरल हो रहे इस वीडियो में भालू को पानी में खुद को भीगाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो कैप्शन में लिखा है, "सिर्फ एक भालू नहा रहा है," लोग वायरल वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन प्यार से भरे इमोजी से भरा गया है.
कोलकाता में मशहूर गायक केके का एक कार्यक्रम के बाद निधन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं