
इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर कौवे (Crow) और भालू (Bear) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह से भालू अपनी जान को जोखिम में डालकर कौआ की जान बचाता है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है. इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक कौआ पानी में डूब रहा है तभी जमीन पर बैठा भालू अपने दोनों हाथों को पानी में हाथ डालकर कौवे को बाहर निकालकर जमीन पर रख देता है. थोड़ी देर बाद कौआ ठीक हो जाता है और अपने पंख फैलाने लगता है.
आपको बता दें कि यह वीडियो काफी पुरानी है लेकिन सुशांता नंदा ने इस वीडियो को एक बार फिर से इस कैप्शन के साथ शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''इस वीडियो में आप देख रहे हैं कि भालू ने कौवे की मदद किस तरह से की है. भालू ने ऐसा करके दुनिया नहीं बदल दी लेकिन भालू की वजह से किसी कि जान तो बच गई, उसे नई जिंदगी मिल गई. इसलिए जरूरतमंदो की मदद जरूर करें.''
This bear didn't bring about a change in the world by helping the crow....
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 28, 2020
But it changed the life of someone by giving a new lease of life ????
Help others in need. pic.twitter.com/cLfi7StH8M
इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इसे अब तक 1 हजार से अधिक बार देखा चुका है. वहीं इस वीडियो को 275 रिट्वीट मिल चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, आज कल इंसान से ज्यादा अच्छे जानवर हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, वाह कितना शानदार है.
No supreme court had to intervene to instruct the wild animal & save the bird ... @sardesairajdeep @_sayema
— Sarfaraz Malek (@sarfaraz_malek) May 28, 2020
Better than some humans!
— The Animal Lover (@ShobhaMookerje1) May 28, 2020
Great caption
— Bramha Acharya (@BramhaGb) May 28, 2020
Wow! Great message
— @ul V (@AttulV) May 28, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं