विज्ञापन

जापान के एयरपोर्ट रनवे पर दौड़ा भालू, उड़ानों में मची अफरा-तफरी, वीडियो वायरल

Bear On Runway Japan: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक काला भालू एयरपोर्ट रनवे पर दौड़ता नजर आ रहा है.

जापान के एयरपोर्ट रनवे पर दौड़ा भालू, उड़ानों में मची अफरा-तफरी, वीडियो वायरल

Bear on Airport Runway Japan Disrupts Flights Video Viral: जापान के यामागाटा एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक काला भालू रनवे पर घूमता हुआ नजर आया. यह नजारा ना सिर्फ यात्रियों के लिए खतरनाक था, बल्कि एयरपोर्ट स्टाफ के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गया. इस घटना के चलते दिनभर में करीब 12 उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जबकि सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

जब एयरपोर्ट रनवे पर दौड़ने लगा भालू (Japan airport bear video)

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट के अधिकारी और सुरक्षा कर्मी उस भालू को भगाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. कभी गाड़ी लेकर पीछे भागते हैं तो कभी अलग-अलग तरीकों से उसे रनवे से हटाने की कोशिश करते हैं, लेकिन भालू बार-बार वापस लौट आता है, जिससे हवाई संचालन में बार-बार रुकावट आ रही थी.

पहली बार सुबह, फिर दोपहर में दिखा भालू (viral bear video Japan)

यह घटना गुरुवार को हुई, जब सुबह भालू पहली बार एयरपोर्ट परिसर में देखा गया. तुरंत सुरक्षा कारणों से हवाई यातायात रोक दिया गया, लेकिन कुछ समय बाद जब स्थिति सामान्य हुई और उड़ानों की तैयारी शुरू हुई, तो दोपहर से ठीक पहले भालू एक बार फिर रनवे पर लौट आया. इसके बाद एयरपोर्ट को पूरी तरह बंद कर दिया गया.

अधिकारी बोले- ऐसे में विमानों का संचालन संभव नहीं (Yamagata airport bear news)

एयरपोर्ट अधिकारी अकीरा नागाई ने बताया कि, भालू के बार-बार लौटने और खुला घूमते रहने की वजह से हमें हवाई अड्डे को पूरी तरह बंद करना पड़ा. इसके चलते कम से कम 12 फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा. भालू को पकड़ने के लिए शिकारियों को बुलाया गया और पुलिस को एयरपोर्ट के चारों ओर तैनात किया गया.

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

भालू के हमलों में बढ़ोतरी, चिंता में जापान (flights canceled due to bear)

The Guardian की रिपोर्ट के अनुसार, जापान में भालुओं के हमले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 12 महीनों में 219 लोगों पर भालुओं ने हमला किया, जिनमें से 6 की मौत हो चुकी है. हाल ही में एक गोल्फ टूर्नामेंट भी भालू की मौजूदगी के कारण बीच में ही रद्द करना पड़ा.

जलवायु परिवर्तन बना वजह (black bear airport incident)

विशेषज्ञों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन के चलते भालुओं के प्राकृतिक भोजन के स्रोत कम हो गए हैं और उनकी शीतनिद्रा (hibernation) की अवधि भी प्रभावित हुई है. साथ ही, जापान की बूढ़ी होती आबादी के कारण ग्रामीण इलाकों में मानव उपस्थिति कम हुई, जिससे भालुओं को शहरी इलाकों में घुसने का अवसर मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com