
भालू अलास्का के एक शराब की दुकान में घुस आया. तस्वीर: प्रतीकात्मक
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अलास्का की एक शराब की दुकान में घुस आया एक भालू
आकर ऐसे खड़ा हो गया मानो उसे खरीदनी हो शराब
दुकानदार को लगा कुत्ता है, नजदीक जाकर देखा तो निकला भालू
दुकान के कर्मचारी रोजर थिबोडू ने बताया, 'मैं दुकान में किसी काम में व्यस्त था, तभी ऐसा अहसास हुआ कि दरवाजे से कोई आ रहा है. मैंने दरवाजे की तरफ अपनी नजर की, तभी लगा की कोई कुत्ता दुकान में घुस आया है, लेकिन पास जाकर देखा तो वह भालू था.'
जूनू पुलिस विभाग के बॉब दिलली ने बताया कि इस इलाके में खाने-पीने की दुकानें हैं, शायद भालू इसी वजह से यहां पहुंच गया होगा. उन्होंने कहा कि वे 19 साल से एक सामुदायिक सेवा अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं, लेकिन भालू का ऐसा व्यवहार पहले नहीं देखा.
बॉब दिलली ने बताया कि ये इत्तेफाक मात्र है कि शायद भालू इस इलाके में आया होगा और दुकान का दरवाजा खुला देखकर वह अंदर आ गया होगा. हालांकि उन्होंने दुकानदार दरवाजा बंद करके रखने की एहतियात बरतने की भी हिदायत दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं