
सोचकर देखिए, फिगर स्केटिंग चैम्पियनशिप यूरोपीय देशों के बीच चल रही हो, और चैम्पियन की परफॉरमेंस के दौरान गीत सुनाई दे हिन्दी में... लगा न झटका...? लेकिन सचमुच ऐसा हुआ, और बर्फ के 'स्टेज' पर जैसे आग लग गई... चैम्पियन जीतने वाले टाटियाना वोलोसोजार और मैक्सिम ट्रांकोव ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गोलियों की रासलीला - राम-लीला' के गीत 'नगाड़ा संग ढोल बाजे...' पर इतना शानदार और मंत्रमुग्ध कर देने वाला परफॉरमेंस किया, कि सब दांतों तले अंगुलियां दबाए सांस रोके देखते रह गए...
सो, अगर आप मानते हैं कि फिल्म में इस गीत के दौरान कलाकारों का प्रदर्शन शानदार था, तो एक बार इस वीडियो को भी देख लीजिए... सचमुच, होश उड़ जाएंगे, क्योंकि भारतीयता का पुट लिए हरे तथा सफेद रंग की पोशाकों में सजे रूस के टाटियाना और मैक्सिम ने अपनी परफॉरमेंस में दिल की धड़कनें रोक देने वाले लिफ्ट, मंत्रमुग्ध कर देने वाले ट्विस्ट और बेहद खूबसूरत स्पिन दिखाए, और एक पल के लिए भी गाने की ताल से उनका तालमेल नहीं छूटा...
यकीन मानिए, जब तक आप खुद इस परफॉरमेंस को देख नहीं लेंगे, आप यकीन नहीं कर पाएंगे... सो, फिगर स्केटिंग के साथ 'गरबा' का कॉकटेल बनाने वाले टाटियाना और मैक्सिम को सलाम... काश, रणवीर और दीपिका की नज़र में भी आए यह वीडियो...!
सो, अगर आप मानते हैं कि फिल्म में इस गीत के दौरान कलाकारों का प्रदर्शन शानदार था, तो एक बार इस वीडियो को भी देख लीजिए... सचमुच, होश उड़ जाएंगे, क्योंकि भारतीयता का पुट लिए हरे तथा सफेद रंग की पोशाकों में सजे रूस के टाटियाना और मैक्सिम ने अपनी परफॉरमेंस में दिल की धड़कनें रोक देने वाले लिफ्ट, मंत्रमुग्ध कर देने वाले ट्विस्ट और बेहद खूबसूरत स्पिन दिखाए, और एक पल के लिए भी गाने की ताल से उनका तालमेल नहीं छूटा...
यकीन मानिए, जब तक आप खुद इस परफॉरमेंस को देख नहीं लेंगे, आप यकीन नहीं कर पाएंगे... सो, फिगर स्केटिंग के साथ 'गरबा' का कॉकटेल बनाने वाले टाटियाना और मैक्सिम को सलाम... काश, रणवीर और दीपिका की नज़र में भी आए यह वीडियो...!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टाटियाना वोलोसोजार, मैक्सिम ट्रांकोव, यूरोपियन फिगर स्केटिंग चैम्पियनशिप, नगाड़ा संग ढोल बाजे, राम-लीला, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, Tatiana Volosozhar, Maxim Trankov, European Figure Skating Championships, Ram-Leela, Deepika Padukone, Ranveer Singh