विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2020

54 साल बाद बरेली को वापस मिला इसका ''गिरा हुआ झुमका'', जानें क्या है पूरा मामला

बरेली में NH 24 पर जीरो प्वाइंट पर झुमका तिराहा बनाया गया है. इसके साथ ही इस तिराहे पर एक विशाल झुमका भी लगाया गया है. इस झुमके का लोकार्पण शनिवार को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार द्वारा किया गया.

54 साल बाद बरेली को वापस मिला इसका ''गिरा हुआ झुमका'', जानें क्या है पूरा मामला
बरेली के जीरो प्वाइंट पर बनाया गया है झुमका तिराहा.
बरेली:

कई सालों के इंतजार के बाद बरेली को उसका गिरा हुआ झुमका वापस मिल गया है. दरअसल, 1966 में रिलीज हुई फिल्म ''मेरा साया'' का गाना ''झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में''... तो आपने सुना ही होगा. इस गाने के रिलीज होने के बाद बरेली का नाम लोगों की जुबां पर चढ़ गया था और इस गाने में एक्ट्रेस अपना झुमका ढूंढ रही थी और वो तलाश अब खत्म हो गई है. दरअसल, अब शहर को वो गिरा हुआ झुमका वापस मिल गया है.

यह भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज से नौकरी लेने वाले 48 शिक्षकों के खिलाफ FIR की गई दर्ज

बरेली में एनएच 24 पर जीरो पॉइंट पर झुमका तिराहा बनाया गया है, जहां एक विशाल झुमका लगाया गया है. शनिवार को इस झुमके का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया. बरेली विकास प्राधिकरण और डॉ. केशव अग्रवाल के सहयोग से बरेली में एनएच 24 पर जीरो पॉइंट पर झुमका तिराहा बनाया गया है, जहां एक विशाल झुमका लगाया गया है. दिल्ली से आने वाले लोगों को ये झुमका देखने को मिलेगा और झुमका देखकर लोग एक बार सेल्फी लेने को जरूर मजबूर हो जाएंगे. 

झुमका लगाने की शुरुआत फिल्म ''मेरा साया'' के गाने ''झुमका गिरा रे'' के सिल्वर जुबली यानी की 50 साल पूरे होने पर की गई थी. बरेली विकास प्राधिकरण की योजना थी की ये फ़िल्म अभिनेत्री साधना के लिए श्रद्धांजलि भी होगी लेकिन झुमका लगाने के लिए इसमें लगने वाली लागत की वजह से ये नहीं हो पाया क्योंकि बीडीए के पास इतना पैसा नहीं था जिसके बाद शहर के लोगों से सहयोग मांगा गया. इसके बाद इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के मालिक डॉ. केशव अग्रवाल ने झुमका लगाने की जिम्मेदारी ली.जिसके बाद बीडीए के सहयोग से आखिरकार झुमका लगकर तैयार हो गया.

गौरतलब है की बरेली अपने आप में बहुत सारे इतिहास को समेटे हुए है. अहिक्षत्र का किला, जैन मंदिर, नाथ नगरी, बरेली का सूरमा, बरेली का मांझा, बरेली का फर्नीचर और बरेली की ज़री जरदोजी को पहचान दिलाने की जरूरत है.

Video: यूपी के इन गांवों में बिजली के बिल से लग रहे हैं जानलेवा झटके!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर पर लड़कियों ने उड़ा दिया गर्दा, कोचिंग सेंटर के क्लासरूम में हुए इस बवाल डांस ने इंटरनेट पर छेड़ दी बहस
54 साल बाद बरेली को वापस मिला इसका ''गिरा हुआ झुमका'', जानें क्या है पूरा मामला
तालाब में घुसकर मगरमच्छ को खाना खिला रही थी महिला ट्रेनर, अचानक जानवर को आया गुस्सा, आगे जो हुआ, सोच भी नहीं सकते
Next Article
तालाब में घुसकर मगरमच्छ को खाना खिला रही थी महिला ट्रेनर, अचानक जानवर को आया गुस्सा, आगे जो हुआ, सोच भी नहीं सकते
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com