
चीन में एक शख्स नाई के पास बाल कटाने पहुंचा. उसने नाई को वीडियो दिखाकर उसी तरह की हेयरस्टाइल करने को कहा. उसने वीडियो चलाकर नाई को दे दिया. उसने वीडियो इसलिए दिखाया ताकी बाल काटने में कोई परेशानी न आए. उसने वीडियो को उस वक्त रोका जहां हेयर कट दिखाई दे रहा था. नाई ने उस Pause वीडियो की तस्वीर देखकर बाल काटना शुरू कर दिया. नाई ने इतनी बारीकी से बाल काटे कि सिर पर प्ले बटन बना दिया. सिर के पास उसने प्ले बटन बना दिया.
UFC फाइटर के सामने बंदूक तानकर मांगी ऐसी चीज, महिला ने मुक्के मार-मारकर सुजा दिया चेहरा
शख्स ने जैसे ही बालों को देखा तो उसके होश उड़ गए. उसने ये तस्वीर चीनी सोशल मीडिया ऐप वीबो पर शेयर किया. जहां से स्टोरी वायरल हो गई. ब्लॉगर तियान जिओ बोट ने 30 दिसंबर को वीबो पर हेयरकट की तस्वीर शेयर की. जो हर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वायरल ह गई. नाई की ये गलती लोगों को काफी पसंद आ रही है. लोग नाई का खूब मजाक उड़ा रहे हैं.
Barber cuts triangle into man's hair after he showed him picture with 'play' button https://t.co/WzgfJoFsXm pic.twitter.com/el0ZdmIDXl
— Daniel Lopez (@4danlopez) January 8, 2019
इस तस्वीर को 20 हजार से ज्यादा कमेंट्स, 80 हजार से ज्यादा लाइक्स और 25 हजार से ज्यादा शेयर्स मिल चुके हैं. जिओ ने वीबो पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'बहुत कम नाई ऐसा हेयरकट कर सकते हैं.' एक यूजर ने लिखा- 'मैं तीन बार तस्वीर को क्लिक करके देख चुका हूं. कहीं ये वीडियो तो नहीं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं