सोशल मीडिया (Social Media) पर सैलून (Saloon) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. अक्सर देखा जाता है कि नाई बाल काटने से पहले बालों को गीला करता है. वो पानी का स्प्रे करता है. कुछ तो दो या तीन बार स्प्रे करने के बाद रुक जाते हैं. लेकिन कुछ नाई पानी जब तक न टपकने लगे, तब तक स्प्रे करते हैं. एक शख्स पर नाई ने बार-बार पानी का स्प्रे (Barber Repeatedly Straying Water On Customer) किया, तो वो गुस्सा गया और खुद पर पानी से भरा मग पलट लिया. इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने मजेदार रिएक्शन के साथ शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि नाई थोड़ी देर तक बालों पर स्प्रे करने लगता है. तो शख्स बालटी में से एक पानी से भरा मग लेता है और सिर पर डाल लेता है. फिर वो बाल काटने का इशारा करता है. उसके बाद भी नाई स्प्रे करता है. फिर शख्स उठता है और पानी से भरा मग खुद पर डालता है और साबुन लगा लेता है. बैठने के बाद फिर नाई स्प्रे करने लगता है. गुस्से में शख्स उठता है और पैसे देकर निकल जाता है.
अवनीष शरण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'क्या आपने भी ऐसा महसूस किया है.'
देखें Video:
क्या आपने भी ऐसा महसूस किया है.???? pic.twitter.com/tfDy8VipuZ
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) March 11, 2021
इस वीडियो को आईपीएस ने 11 मार्च को शेयर किया है, जिसके अब तक 12 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 1700 से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी फनी लग रहा है. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
किसी भी चीज की 'अति' से इंसान की 'मति' और 'गति' कैसे बदलती है.. यहां देखा जा सकता है..
— Sanjay Kumar, Dy. Collector (@dc_sanjay_jas) March 11, 2021
इस तरह से महसूश तो नही किया है पर अपनी बारी की उम्मीद और इंतजार बहुत मुश्किल भरा ओ पल होता सर् जी
— SHRAWAN SHUKLA (@SHRAWAN13911700) March 11, 2021
मुझे तो बहुत बहुत आनंद आता है सप्रे मरवाते समय
— Manish (@Manish03240037) March 11, 2021
Aaj pure din me pahali baar itni hasi aayi
— अभिनव श्रीवास्तव אבינב סריבסטאב (@Abhinav_ind_007) March 11, 2021
अपना काम ईमानदारी से करें,,, दुनिया जाए भाड में.......
— Shweta Navin (@navin_shweta) March 11, 2021
Totally hilarious
— Archi Mishra (@ArchiMi55742437) March 11, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं