अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यहां मंगलवार को सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में अपने संबोधन में मशहूर बॉलीवुड फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का एक यादगार संवाद बोलकर सबका दिल जीत लिया।
ओबामा ने कहा कि वर्ष 2010 में भारत दौरे के दौरान उन्होंने भांगड़ा किया था। उन्होंने मुंबई में कुछ बच्चों के साथ थिरकने के वाकये को भी याद किया। उन्होंने कहा, 'बदकिस्मती से इस दौरे पर हम कोई नृत्य कार्यक्रम रखने में सक्षम नहीं थे।'
उसके बाद ओबामा ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की अति सफल फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (1995) का डायलॉग बोल सबको चौंका दिया। ओबामा ने लोगों से खचा-खच भरे ऑडिटोरियम को संबोधित करते हुए कहा, 'सेनोरिटा, बड़े बड़े देशों..आप मेरे कहने का मतलब जानते हैं।'
ओबामा के यह कहते ही ऑडिटोरियम ठहाकों से गूंज उठा। यह ठहाका करीब 12 सेकेंड तक गूंजता रहा, इस दौरान ओबामा चुपचाप खड़े होकर मुस्कुरा रहे थे।
दर्शकों में बड़ी संख्या में युवा, छात्र-छात्राएं, गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) एंव राजनीतिक शामिल थे। इस दौरान ओबामा के साथ उनकी पत्नी मिशेल भी मौजूद थीं, जिन्हें उन्होंने दमदार एंव प्रतिभाशाली महिला बताया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं