विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2017

ओबामा के ट्वीट ने रचा इतिहास, आप भी जानें क्या लिखा था पूर्व राष्ट्रपति ने...

बराक ओबामा ने दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला को कोट करते हुए 12 अगस्त को एक ट्वीट किया था. ओबामा के इस ट्वीट को 28 लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया है. 

ओबामा के ट्वीट ने रचा इतिहास, आप भी जानें क्या लिखा था पूर्व राष्ट्रपति ने...
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्वीट में इस फोटो को भी लगाया था.
वाशिंगटन: शर्लोट्सविले में भड़की हिंसा पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का ट्वीट सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला पोस्ट बन गया है. बराक ओबामा ने दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला को कोट करते हुए 12 अगस्त को एक ट्वीट किया था, जिसने इतिहास रच दिया. इस ट्वीट को अब तक 28 लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया है. 

यह भी पढ़ें : पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने नए स्वास्थ्य देखभाल विधेयक की आलोचना की

क्या है ट्वीट में 
ओबामा ने ट्वीट में लिखा, 'कोई भी किसी दूसरे व्यक्ति की त्वचा के रंग या उसकी पीढ़ियों या उसके धर्म से नफरत करते हुए पैदा नहीं होता. शनिवार को पोस्ट किए गए इस ट्वीट के साथ 56 वर्षीय ओबामा की एक तस्वीर भी है. इसमें वह अलग-अलग जाति के बच्चों की एक खिड़की की ओर देख रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : किताब का खुलासा : मिशेल से पहले बराक ओबामा की पहली लव स्‍टोरी से उठा पर्दा

VIDEO: राष्ट्रपति बराक ओबामा का विदाई भाषण



28 लाख से अधिक लोगों ने किया पसंद
सिलिकॉन वैली स्थित सोशल मीडिया कंपनी ने कहा, बराक ओबामा का यह ट्वीट अब तक का सर्वाधिक पसंदीदा ट्वीट बन गया है. इस ट्वीट को सोशल मीडिया के 28 लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया. साथ इस ट्वीट को 12 लाख से अधिक बार रीट्वीट किया गया है. कंपनी के बयान में कहा गया है, यह ट्वीट अब तक के सर्वाधिक रीट्वीट के मामले में पांचवे स्थान पर है.

इनपुट : भाषा
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com