विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2012

डॉ. राजेंद्र प्रसाद का बैंक खाता अब तक चालू

डॉ. राजेंद्र प्रसाद का बैंक खाता अब तक चालू
पटना: बिहार की राजधानी पटना में सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक में देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद का खाता अब तक चालू है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बीते करीब 50 साल से यह खाता चालू है।

अधिकारी ने बताया कि प्रसाद ने पंजाब नेशनल बैंक की एक्जिबिशन रोड शाखा में 24 अक्टूबर, 1962 को एक खाता खोला था। इसके कुछ महीने बाद ही उनका निधन हो गया था।

बैंक के मुख्य प्रबंधक एसएल गुप्ता ने बताया, "बैंक ने राजेंद्र प्रसाद के बचत खाते को प्रथम ग्राहक का दर्जा दिया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है।"

गुप्ता ने बताया कि उनके बैंक खाते में ब्याज सहित कुल जमा राशि 1,813 रुपये हैं। उन्होंने कहा कि आज तक इस पैसे को निकालने के लिए यहां कोई नहीं आया।

उन्होंने कहा, "हर छह महीने पर इस खाते में ब्याज का पैसा जमा कर दिया जाता है।"

बैंक की इस शाखा में राजेंद्र प्रसाद का खाता संख्या उनके छाया चित्र के साथ (0380000100030687) सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए लगाया गया है। खाता संख्या उनकी तस्वीर के नीचे दर्ज है।

प्रसाद का जन्म तीन दिसम्बर, 1884 को बिहार के सीवान जिले के जिरादेई में हुआ था। उनका निधन 28 फरवरी, 1963 को पटना में हुआ। वह 1952 से 1962 तक देश के प्रथम राष्ट्रपति रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rajendra Prasad, Rajendra Prasad Bank Account Still Active, राजेन्द्र प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद का बैंक अकाउंट