
गर्भ में बच्चे की हरकत का वीडियो हुआ वायरल. तस्वीर: प्रतीकात्मक
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गर्भ में बच्चे करते हैं हरकतें, कैमरे में कैद हुआ यह हसीन पल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो
वीडियो को देखकर लोगों के आ रहे भावुक करने वाले कमेंट
गर्भधारण कर चुकी महिलाओं का मानना है कि यह समझने में वक्त लग सकता है कि पेट में जो हल्की फड़फड़ाहट (गर्भस्पंदन) महसूस हो रही है, वह वास्तव में आपके शिशु की हलचल है. गर्भ में होने वाली इन पहली और छोटी हलचलों का अहसास होना अधिकांश गर्भवती मांओं के लिए एक रोमांचक उपलब्धि होती है.
अगर, आप पहले भी मां बन चुकी हैं, तो इन संकेतों से आप अवगत होंगी. आप शिशु के हिलने-डुलने का एहसास 16 हफ्तों के आसपास महसूस कर सकती हैं.
यदि, 24 सप्ताह तक आपने अपने शिशु की कोई गतिविधि महसूस नहीं की है, तो अपनी डॉक्टर से संपर्क करें. वह आपके शिशु के दिल की धड़कन सुनेंगी और अल्ट्रासाउंड स्कैन या फिर जरुरत हुई तो किसी ओर जांच की व्यवस्था करेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं