विज्ञापन
Story ProgressBack

एस्केलेटर पर लटकती रही बच्ची, धीमी चाल चलते हुए रेस्क्यू के लिए आया शख्स, यूजर्स ने लगाई क्लास, कहा- क्या गिरने का इंतजार था

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर आप इस जोखिम का अंदाजा लगा सकते हैं. उससे भी ज्यादा हद तो उस व्यक्ति ने कर दी जो जोखिम में फंसी बच्ची की जान बचाने के लिए आया.

Read Time: 2 mins
एस्केलेटर पर लटकती रही बच्ची, धीमी चाल चलते हुए रेस्क्यू के लिए आया शख्स, यूजर्स ने लगाई क्लास, कहा- क्या गिरने का इंतजार था
एस्केलेटर पर लटकी नन्ही बच्ची, मुश्किल में पड़ी जान

मॉल्स में या रेलवे स्टेशन जैसी जगहों पर आपने अक्सर एस्केलेटर देखा होगा. एस्केलेटर यानी कि स्वचालित सीढ़ियां, जिस पर आपको सिर्फ पैर रख कर खड़े होना होता है. सीढ़ियों खुद ब खुद चलते हुए आपको ऊपरी माले पर पहुंचा देती है. लोगों की सहूलियत के लिए लगीं ये सीढ़ियां कभी-कभी लोगों के लिए ही मुसीबत का सबब बन जाती हैं. खासतौर से बच्चों के लिए जो इन सीढ़ियों को खेल समझ लेते हैं. शुरुआत में शायद उन्हें इस खेल में मजा भी आता हो, लेकिन असल में ये खेल उनके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर आप इस जोखिम का अंदाजा लगा सकते हैं. उससे भी ज्यादा हद तो उस व्यक्ति ने कर दी, जो जोखिम में फंसी बच्ची की जान बचाने के लिए आया.

एस्केलेटर पर लटकी बच्चे

एस्केलेटर के जरिए आगे बढ़ने के लिए सीढ़ी पर दोनों पैर जमाने पड़ते हैं, लेकिन कुछ बच्चे इस खतरनाक मशीन को खेल समझ लेते हैं और उसके चलते हुए हैंडल के साथ खेल भी करते हैं, जिसकी वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं. एक बार फिर एस्केलेटर का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची बाहर की ओर से एस्केलेटर पर लटक गई. Toko satria accessories ने एस्केलेटर का ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें दो बच्चे एस्केलेटर पर खेलते नजर आ रहे हैं, जिसमें बच्चा एस्केलेटर पर चढ़ कर ऊपर आता है, जबकि बच्ची बाहर की ओर से एस्केलेटर पर लटक जाती है, लेकिन ऊपर आने के बाद उसे पैर रख कर चढ़ने की जगह नहीं मिलती.

यहां देखें वीडियो

बच्ची का रेस्क्यू 

एस्केलेटर पर बाहर से लटकी हुई बच्ची ऊपर तक पहुंच जाती है और बमुश्किल बाउंड्री पकड़ कर लटकी लेती है. इसके बाद एक शख्स उस बच्ची को बचाने आता है, लेकिन बहुत धीरे-धीरे उसकी तरफ बढ़ता है, जिसे देखकर एक यूजर ने लिखा कि, बचाने के लिए शख्स इतना स्लो आया है और जिस तरह से बच्ची को पुल कर रहा है वो दिल तोड़ने वाला है. बहुत से यूजर्स ने शख्स की धीमी चाल पर कमेंट किया है.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
मुंबई बारिश से भरी सड़कों पर आवारा कुत्ते के साथ मस्ती से खेलता दिखा बच्चा, दिल को छू लेगा Video, बार-बार देखेंगे आप
एस्केलेटर पर लटकती रही बच्ची, धीमी चाल चलते हुए रेस्क्यू के लिए आया शख्स, यूजर्स ने लगाई क्लास, कहा- क्या गिरने का इंतजार था
आम से लड़के की मदहोश कर देने वाली आवाज, जिसे सुन यूजर्स ने कहा- भाई मुंबई खुद आ रही है आपके पास
Next Article
आम से लड़के की मदहोश कर देने वाली आवाज, जिसे सुन यूजर्स ने कहा- भाई मुंबई खुद आ रही है आपके पास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;