जानवरों के मजेदार वीडियो देखना लोगों को काफी पसंद होता है. सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं और लोग भी ऐसे वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं. हमारे पास भी ऐसा ही एक नया वीडियो है, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू (IAS officer Supriya Sahu) द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, हाथी के दो बच्चों (baby elephants) को एक-दूसरे के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है, जबकि उनके माता-पिता वहीं आसपास टहलकर चारा खा रहे हैं. क्लिप को 38 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में, हाथियों के एक समूह को भोजन की तलाश करते और खोजते हुए देखा जा सकता है. जब वे चरते हैं, तो उनके बच्चों को बीच सड़क पर एक दूसरे के साथ खेलते देखा जा सकता है. उनकी मासूमियत निश्चित रूप से आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी.
देखें Video:
While their mighty parents are busy foraging, two kutty (baby) elephants have sneaked out to play ❤️#elephants vc - a forward pic.twitter.com/KANRlbcDoQ
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) July 18, 2022
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "जब उनके शक्तिशाली माता-पिता चारा खाने में बिजी हैं, दो बच्चे खेलने के लिए बाहर निकल गए हैं." लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जंबो इन जॉली मूड. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "मेरा दिन बहुत प्यारा बना दिया."
दुकान के अंदर घुस कर बैठी थी मॉनिटर छिपकली, देखिए कैसे लोगों ने निकाला बाहर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं