सुंदरगढ़ के बोनाई जंगलों से एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया है. भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी सुशांत नंदा ने एक मनमोहक वन्यजीव वीडियो शेयर किया है. एक वन्यजीव फोटोग्राफर द्वारा फिल्माया गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, हाथियों का परिवार एक साथ खड़ा हुआ है और इस दौरान वे अपने छोटे बच्चे को अपने बीच छिपाए हुए हैं. हाथियों को जंगल के सबसे होशियार जानवरों में से एक माना जाता है. ये अपने परिवार के साथ झुंड में रहना पसंद करते हैं.
हाथियों के झुंड का खूबसूरत नजारा
फुटेज में हाथियों को उनके प्राकृतिक आवास यानी जंगल में एक साथ रहते हुए दिखाया गया है. वीडियो में खासकर एक बेबी हाथी पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिसे प्यार से 'छोटू हाथी' कहा गया है. IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने इसे "Z++ सुरक्षा" कहा है, जो नन्हे हाथी को उसके परिवार के सदस्यों से प्राप्त हो रही है. मां हाथी और झुंड की अन्य मादा हाथिनी छोटू को सुरक्षा देने के लिए घेरे रहती हैं, जबकि वह आराम कर रहा है.
यहां देखें वीडियो
Chotu goes to sleep with Z++ security????????
— Susanta Nanda (@susantananda3) June 17, 2024
Watching the video in loop- the mother & aunties surrounds the calf when it falls asleep.The security is just impregnable. Amazing behaviour of elephant herds. From the forests of Bonai. pic.twitter.com/Hv7XnuIUzG
IFS नंदा वन्यजीवों की ऐसी मनमोहक वीडियो शेयर करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने भी हाथियों के झुंड के इस व्यवहार पर आश्चर्य व्यक्त किया. वीडियो के साथ उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां कई यूजर्स ने हाथियों के इस मजबूत पारिवारिक बंधन की प्रशंसा की. एक यूजर ने टिप्पणी की, "मुझे लगता है कि बोनाई रेंज, विशेष रूप से हाथियों के मामले में नयागढ़ रेंज से बेहतर प्रदर्शन कर रही है." दूसरे यूजर ने लिखा, "आपने स्क्रीन के बाईं ओर आखिरी कुछ सेकंड में सो रहे दूसरे छोटे हाथी को मिस कर दिया. दोपहर बच्चों के सोने का समय है."
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं