विज्ञापन
Story ProgressBack

बोनाई के जंगलों में बेबी एलीफेंट को मिली 'Z++ सुरक्षा', देखें खूबसूरत वीडियो

हाथियों को जंगल के सबसे होशियार जानवरों में से एक माना जाता है. ये अपने परिवार के साथ झुंड में रहना पसंद करते हैं.

Read Time: 2 mins
बोनाई के जंगलों में बेबी एलीफेंट को मिली 'Z++ सुरक्षा', देखें खूबसूरत वीडियो
हाथियों के झुंड का खूबसूरत वीडियो वायरल.

सुंदरगढ़ के बोनाई जंगलों से एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया है. भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी सुशांत नंदा ने एक मनमोहक वन्यजीव वीडियो शेयर किया है. एक वन्यजीव फोटोग्राफर द्वारा फिल्माया गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, हाथियों का परिवार एक साथ खड़ा हुआ है और इस दौरान वे अपने छोटे बच्चे को अपने बीच छिपाए हुए हैं. हाथियों को जंगल के सबसे होशियार जानवरों में से एक माना जाता है. ये अपने परिवार के साथ झुंड में रहना पसंद करते हैं.

हाथियों के झुंड का खूबसूरत नजारा

फुटेज में हाथियों को उनके प्राकृतिक आवास यानी जंगल में एक साथ रहते हुए दिखाया गया है. वीडियो में खासकर एक बेबी हाथी पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिसे प्यार से 'छोटू हाथी' कहा गया है. IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने इसे "Z++ सुरक्षा" कहा है, जो नन्हे हाथी को उसके परिवार के सदस्यों से प्राप्त हो रही है. मां हाथी और झुंड की अन्य मादा हाथिनी छोटू को सुरक्षा देने के लिए घेरे रहती हैं, जबकि वह आराम कर रहा है.

यहां देखें वीडियो

IFS नंदा वन्यजीवों की ऐसी मनमोहक वीडियो शेयर करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने भी हाथियों के झुंड के इस व्यवहार पर आश्चर्य व्यक्त किया. वीडियो के साथ उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां कई यूजर्स ने हाथियों के इस मजबूत पारिवारिक बंधन की प्रशंसा की. एक यूजर ने टिप्पणी की, "मुझे लगता है कि बोनाई रेंज, विशेष रूप से हाथियों के मामले में नयागढ़ रेंज से बेहतर प्रदर्शन कर रही है." दूसरे यूजर ने लिखा, "आपने स्क्रीन के बाईं ओर आखिरी कुछ सेकंड में सो रहे दूसरे छोटे हाथी को मिस कर दिया. दोपहर बच्चों के सोने का समय है."

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
डराने वाला है बिहार से अमृतसर जाती इस ट्रेन का नजारा, दो डिब्बों के बीच कपलर से चढ़ते दिखे लोग
बोनाई के जंगलों में बेबी एलीफेंट को मिली 'Z++ सुरक्षा', देखें खूबसूरत वीडियो
बिना हैंडल पकड़े तेज़ रफ्तार बाइक पर बैठकर खतरनाक स्टंट कर रही थी महिला, Video देख भड़के लोग, बोले- इसे अरेस्ट करो
Next Article
बिना हैंडल पकड़े तेज़ रफ्तार बाइक पर बैठकर खतरनाक स्टंट कर रही थी महिला, Video देख भड़के लोग, बोले- इसे अरेस्ट करो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;