हाथियों के मजेदार वीडियो बड़ी आसानी से किसी के भी मूड को अच्छा कर सकते हैं और उन्हें हंसा सकते हैं, खासकर अगर उनमें हाथी का बच्चा (Baby Elephant) हो. आपके लिए आज हमारे पास है हाथी के बच्चे का एक क्यूट वीडियो, जिसे उसके झुंड द्वारा मदद की जा रही है और यह आपको इतना पसंद आएगा कि आप इस बार-बार देखना चाहेंगे.
IFS अधिकारी सुशांत नंदा द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में एक हाथी का बच्चा एक निचली खाई से ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, हाथी का बच्चा बाहर निकलने के लिए संघर्ष करता नजर आ रहा है. इस बीच, बाकी मादा हाथियों को अपनी सूंड की मदद से बच्चे की मदद करने की कोशिश करते देखा जा सकता है.
देखें Video:
Elephants have such a strong bonding that every female elephant in the herd is a mother to all the calves.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) August 21, 2022
Mother & aunts gather together to help the kid gets out. pic.twitter.com/VlIpLM6LJ8
“हाथियों के बीच इतना मजबूत बंधन होता है कि झुंड की हर मादा हाथी सभी बच्चों की मां होती है. बच्चे को बाहर निकालने में मदद करने के लिए मां और मौसी एक साथ इकट्ठा होते हैं. अब यह वीडियो कितना प्यारा है यह निर्धारित करने के लिए आपको वीडियो देखना होगा.
वीडियो को अबतक 28 हजार बार देखा जा चुका है और ढेरों कमेंट्स भी मिल रहे हैं. जहां कुछ लोग दिल को छू लेने वाले वीडियो को देखना बंद नहीं कर रहे, वहीं अन्य ने लिखा कि कैसे हाथियों का एक झुंड हमेशा यह सुनिश्चित करता है कि उनमें से कोई भी पीछे न छूटे. एक यूजर ने लिखा, "यह बहुत प्यारा है." दूसरे ने लिखा, "इसने मेरा दिन बना दिया." तीसरे ने लिखा, "बच्चा कितना प्यारा है."
सांड ने बुजुर्ग पर किया हमला, बुरी तरह घायल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं