विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 11, 2020

धूमधाम से मनाया गया हाथी के बच्चे का पहला बर्थडे, पार्टी में केक खाने के लिए शामिल हुए 15 हाथी - देखें Video

श्रीकुट्टी (Sreekutty) ने अपना पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाया. हाथी ने अपने बालों में एक फूल पहना और रविवार को केरल (Kerala) के कोट्टूर हाथी पुनर्वास केंद्र (Kottoor Elephant Rehabilitation Centre) में जन्मदिन का केक खाया.

Read Time: 3 mins
धूमधाम से मनाया गया हाथी के बच्चे का पहला बर्थडे, पार्टी में केक खाने के लिए शामिल हुए 15 हाथी - देखें Video
धूमधाम से मनाया गया हाथी के बच्चे का पहला बर्थडे, पार्टी में शामिल हुए 15 हाथी - देखें Video

श्रीकुट्टी (Sreekutty) ने अपना पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाया. हाथी ने अपने बालों में एक फूल पहना और रविवार को केरल (Kerala) के कोट्टूर हाथी पुनर्वास केंद्र (Kottoor Elephant Rehabilitation Centre) में जन्मदिन का केक खाया. उनकी जन्मदिन की पार्टी में 15 अन्य हाथी और कुछ मनुष्य शामिल हुए. सोशल मीडिया पर पार्टी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रीकुट्टी को एक जंगल से गंभीर चोटों से बचाया गया था जब वह सिर्फ दो दिन की थी.

उसके जीवित रहने की संभावना कम थी, लेकिन मुख्य वन पशु चिकित्सा अधिकारी (आरडीटी) डॉ. ई ईस्वरन ने श्रीकुट्टी का विशेष ध्यान रखा और उन्हें ठीक कर दिया. केले और नारियल पानी के एक स्वस्थ आहार के साथ, और बहुत सारे प्यार से देखभाल करने पर, श्रीकुट्टी ठीक हो गई.

पहले जन्मदिन की पार्टी की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. जहां वो डॉक्टर ईस्वरन के साथ नजर आ रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किया गया था और इसने दर्शकों को आकर्षित किया है.

देखें Video:

एक यूजर ने लिखा, 'श्रीकुट्टी के दूसरे जन्मदिन पर हम भी शामिल होंगे. चाहे कोरोना काल हो या कुछ भी. हम अभी से प्लानिंग कर रहे है.' एक यूजर ने नोटिस किया कि, श्रीकुट्टी ने अपने जन्मदिन पर सिर पर एक पीले रंग का फूल लगाया था. 

न्यू इंडिया एक्सप्रेस को डिप्टी वाइल्डलाइफ वार्डन सतीशान एनवी ने कहा, 'जब हमें श्रीकुट्टी मिली, तो उसका एक पैर बुरी तरह से घायल हो गया था और उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे. यह संदेह है कि वह मजबूत पानी की धाराओं में बह गई थी, अंततः अपने माता-पिता से अलग हो गई. श्रीकुट्टी शायद ही तीन सप्ताह की थी. उसके बचने की संभावना सिर्फ 40 फीसदी थी.'

सौभाग्य से, श्रीकुट्टी न सिर्फ बच गई लेकिन अच्छे से बड़ी हो रही है. उन्हें अपने पहले जन्मदिन पर एक शॉल भेट की गई. साथ ही चावल और रागी से केक बनाया गया और उनको खिलाया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कनाडाई कपल का एलियन से सामना, आसमान में दिखी चमकती रहस्यमयी चीज, UFO पर छिड़ी बहस
धूमधाम से मनाया गया हाथी के बच्चे का पहला बर्थडे, पार्टी में केक खाने के लिए शामिल हुए 15 हाथी - देखें Video
पुरानी टीवी को बना डाला AC वाला कूलर, देख लोग बोले- ये है जुगाड़ लेवल Pro Max
Next Article
पुरानी टीवी को बना डाला AC वाला कूलर, देख लोग बोले- ये है जुगाड़ लेवल Pro Max
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;