विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2025

3 या 4 नहीं, ऑटो में पूरी 19 सवारी ठूंसकर ले जा रहा था ड्राइवर, नज़ारा देख पुलिस भी हैरान, वायरल हो रहा Video

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक ऑटो ड्राइवर को पकड़ा है, जो अपने ऑटो में 19 सवारी लादकर ले जा रहा था. देखें वीडियो में.

3 या 4 नहीं, ऑटो में पूरी 19 सवारी ठूंसकर ले जा रहा था ड्राइवर, नज़ारा देख पुलिस भी हैरान, वायरल हो रहा Video
एक ऑटो में सवार हुए एक साथ 19 यात्री, देख उड़े पुलिस के होश

बस के बाद ज्यादातर लोग ऑटो से काम धंधे पर जाते हैं. जब बस नहीं मिलती तो लोग वर्क स्टेशन पर पहुंचने के लिए ऑटो का ही सहारा लेते हैं. ऑटो में भी ज्यादा सवारी बैठाना गैर-कानूनी है. बावजूद इसके उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक ऑटो में हद से हद से 3 से 4 सवारी बैठाना ही मान्य है, लेकिन इस ऑटो ड्राइवर ने तो हद ही कर दी. इस ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो में 3 से 4 नहीं 5 से 7 नहीं बल्कि पूरी 19 सवारी ही बैठा दी. जी हां, इस पर यकीन करना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है कि एक ऑटो में 19 सवारी कैसे आ सकती है. वहीं, जब पुलिस ने इस ऑटो को रोका तो वो भी सवारी गिनते-गिनते थक गए. पुलिस अब इस ऑटो ड्राइवर के खिलाफ एक्शन लेने में जुट गई है.  

एक ऑटो में 19 सवारी कैसे आ सकती है?
यह पूरा मामला झांसी के बरुआसागर का है, जहां ट्रैफिक पुलिस ने 19 सवारी लेकर जा रहे एक ऑटो को बीच सड़क ही धर लिया. इस सीएनजी ऑटो में ड्राइवर ने दो या चार नहीं बल्कि 19 सवारियों को ठूंस-ठूंस कर भर रखा था. बता दें, इस सीएनजी ऑटो में बस तीन सवारियों के बैठने का आरटीओ परमिट होता है, लेकिन चंद पैसों के लालच में इस ऑटो ड्राइवर ने तो ट्रैफिक नियमों की धज्जियां ही उड़ा दीं. वहीं, ऑटो में बैठी 19 सवारी को भी अपनी जान की जरा भी फिक्र नहीं हुई.

देखें Video:
 

पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन

वहीं, चेकिंग के दौरान पुलिस ने इस पूरे वाकया का वीडियो अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया और एक-एक कर सवारी को बाहर निकाला. वीडियो में पुलिस को ऑटो से निकलने वाली एक के बाद एक सवारियों को गिनते सुना जा रहा है. वहीं, इस घटना से पता चलता है कि कैसे ड्राइवर ही नहीं बल्कि लोग भी अपनी जिंदगी के प्रति लापरवाह होकर जान जोखिम में डाल रहे हैं. इधर, पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को पकड़ उसके खिलाफ यातायात नियमों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com