
भारतीय ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम में ऑटो रिक्शा अपनी अहम भूमिका निभाता है और लोगों के बीच काफी पॉपुलर भी है. ऑफिस जाना हो या किसी काम से बाहर, कम दूरी के लिए ऑटो को बेस्ट ऑप्शन माना गया है. हालांकि जहां ऑटो लोगों को सुविधा प्रदान करते हैं, वहीं, ऑटो रिक्शा की सवारी अक्सर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है क्योंकि ड्राइवर अक्सर नखरे दिखाते हैं. हाल ही में, काम पर जा रही एक महिला ने दावा किया कि ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने न केवल अचानक यात्रा बीच में ही समाप्त कर दी, बल्कि उसे उसके जीवन में चुने गए विकल्पों के बारे में भी समझाया और फालतू का ज्ञान दिया.
जानें- कैसे महिला हुई ऑटो रिक्शा ड्राइवर से परेशान
अदिति गणवीर ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में लिखा, "कल मेरे ऑटो ड्राइवर ने मुझे मेरे ऑफिस से 1 किलोमीटर पहले बीच रास्ते में ही उतार दिया है और कहा- "मैडम, मैं इतनी दूर नहीं जा सकता". उन्होंने आगे लिखा, कि ड्राइवर ने उनके वर्कप्लेस के चुनाव पर सवाल उठाते हुए पूछा, "इतनी दूर नौकरी क्यों ली?" यह प्रश्न मेरे लिए हैरानी करने वाला था, क्योंकि नौकरी मुझे कहां करनी चाहिए ये सोचना उस ड्राइवर का काम नहीं था.
ऑटो ड्राइवर ने लगाया महिला की सैलरी का हिसाब
महिला ने आगे बताया, कि ऑटो ड्राइवर ने फालतू का ज्ञान देना शुरू कर दिया है, उन्होंने मेरी तनख्वाह का हिसाब भी लगाना शुरू कर दिया और बड़बड़ाने लगा कि मुझे ऑटो में बैठाना ही नहीं चाहिए था, पहले ही मना कर देना चाहिए था. बता दें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिला का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. यही नहीं अन्य लोगों ने भी कहा कि हम भी ऑटो ड्राइवर के रवैये से परेशान हो चुके हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों ने जताया- गुस्सा
जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, सोशल मीडिया यूजर्स- ऑटो ड्राइवर की इस हरकत से काफी नाराज हुए और गुस्सा जाहिर किया. यही नहीं उन्होंने महिला का पक्ष लिया और कहा- हम समझ सकते हैं आपको कितनी परेशानी हुई होगी. एक यूजर ने कहा, "ऑटो ड्राइवर अपने आप को काफी स्मार्ट समझते हैं" जबकि दूसरे ने आगे कहा, "हर कोई दूसरे की सैलरी का हिसाब लगाने में बहुत चतुर होता है."
तीसरे ने यूजर ने लिखा, "भारत में ऑटो की सवारी वाकई कई बार बुरे अनुभव देती है, जिससे यात्री का काफी नुकसान हो जाता है". चौथे यूजर ने कहा- " अगर कोई ऑटो ड्राइवर किसी यात्री को 1 किमी पहले छोड़ देता है, तो उसे सोचना चाहिए कि कोई अगर उसकी बेटी/पत्नी/बहन के साथ ऐसा करें, तो उसे कैसा लगेगा.
पिछले महीने, बेंगलुरु के एक निवासी ने दावा किया था कि यात्रा के दौरान, ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने इंस्टाग्राम स्क्रॉल करना शुरू कर दिया था. यहां तक कि एक अभिनेत्री की प्रोफाइल देखने के लिए उसने ऑटो की स्पीड भी धीमी कर दी थी.
ये भी पढ़ें: क्यों चर्चा में है 2025 के लिए की गई बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी, क्या सच में पृथ्वी की ओर बढ़ रहे हैं Aliens?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं