
Auto Driver Ne Kiya Scam Viral Post: मुंबई एयरपोर्ट से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक रेडिट यूजर ने दावा किया है कि उसे एक ऑटो ड्राइवर ने ठग लिया. यूजर के मुताबिक, ड्राइवर ने एयरपोर्ट पर एंट्री और पार्किंग के नाम पर 450 रुपये चार्ज किए, जबकि ऐसी कोई आधिकारिक फीस नहीं होती. यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और यूजर्स ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी.
कैसे हुई ठगी? (Auto Driver Fraud)
रेडिट पर किए गए पोस्ट के अनुसार, यूजर मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा ही था, तभी ऑटो ड्राइवर ने उसे बताया कि उसे एयरपोर्ट एंट्री और पार्किंग चार्ज के रूप में 450 रुपये देने होंगे. यह सुनकर यूजर चौंक गया क्योंकि आमतौर पर मुंबई एयरपोर्ट पर ऐसे किसी शुल्क की जानकारी नहीं दी जाती है. शक होने पर जब यूजर ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और अन्य लोगों से जानकारी ली, तो पता चला कि ड्राइवर ने उसे झांसा दिया था.
यहां देखें पोस्ट
Is this a new thing? Auto Uncle charged me airport parking fee of 450 rs
byu/Financial-Bus-5660 inmumbai
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया (Mumbai Driver Viral Post)
इस पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कुछ लोगों ने इसे मुंबई में बढ़ते ऑटो ड्राइवरों के फ्रॉड का उदाहरण बताया, तो कुछ ने कहा कि यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है. एक यूजर ने लिखा, "यह आम बात हो गई है, कई बार कैब ड्राइवर भी इसी तरह के झांसे देते हैं." दूसरे ने कहा, "ऐसी घटनाओं पर सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए."
मुंबई एयरपोर्ट प्रशासन का क्या कहना है? (Airport Scam)
मुंबई एयरपोर्ट प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों से किसी भी तरह की एंट्री या पार्किंग फीस नहीं ली जाती. यदि कोई ड्राइवर ऐसा करता है, तो यह पूरी तरह अवैध है, और यात्री इसकी शिकायत कर सकते हैं.
यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत (Mumbai Auto Driver Scammed Reddit User Post)
इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है. अगर कोई ड्राइवर एयरपोर्ट पर एक्स्ट्रा चार्ज मांगता है, तो तुरंत पुलिस या एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचित करना चाहिए. यह घटना बताती है कि कैसे ठगी के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे मामलों को उजागर करना जरूरी है, ताकि लोग जागरूक रहें और ऐसे जालसाजों का शिकार न बनें.
ये भी पढ़ें:-अचानक दरकने लगे बर्फ के पहाड़, देखें सोनमर्ग हिमस्खलन की डरावनी तस्वीरें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं