सोशल मीडिया पर 'चिकन कोरमा' पोस्ट कर बुरे फंसे ऑस्ट्रेलियाई PM, यूजर्स ने कहा- 'चिकन कच्चा है'

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन द्वारा इंटरनेट पर शेयर की गई फोटो के बाद जैसे यूजर्स ने खामियों का पिटारा ही खोल दिया. इस बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ चुकी है.

सोशल मीडिया पर 'चिकन कोरमा' पोस्ट कर बुरे फंसे ऑस्ट्रेलियाई PM, यूजर्स ने कहा- 'चिकन कच्चा है'

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने सोशल मीडिया पर शेयर की ऐसी तस्वीर की मच गया बवाल, यूजर्स के आए जबरदस्त रिएक्शन

Australian PM's food: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Australian Prime Minister Scott Morrison) इन दिनों आगामी संघीय चुनावों (federal elections) के लिए प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया (social media) पर रविवार रात घर के बने भोजन (home cooked meal) की तस्वीर पोस्ट की, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. पोस्ट का शीर्षक था- 'मजबूत करी (Strong Curry), मजबूत अर्थव्यवस्था (Strong Economy), मजबूत भविष्य (Stronger Future).' स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने खाने की जो फोटो शेयर की थी, उसमें चिकन कोरमा (chicken korma) के साथ श्रीलंकाई इमली बैंगन (Sri Lankan tamarind eggplant) और भिंडी करी (okra curry) शामिल थी. स्कॉट मॉरिसन द्वारा इंटरनेट पर शेयर की गई फोटो के बाद जैसे यूजर्स ने खामियों का पिटारा ही खोल दिया. कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि, 'फोटो में दिख रहा चिकन कच्चा और अधपका लग रहा है.'

यहां देखें तस्वीर

सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) पर पोस्ट की गई इस तस्वीर को अब तक 20,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं 7,500 से अधिक कमेंट्स (comments) में कई यूजर प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (PM Scott Morrison) के कच्चे मांस खाने के बारे में चिंता जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भगवान से प्रार्थना करें कि आपको गुलाबी कच्चा चिकन खाने से न मिले. चिकन खाओ जिम्मेदारी से.' डार्सी वौमद (Darcy Voumad) ने लिखा, 'कच्चा चिकन केंद्र का प्यारा टुकड़ा फ्रेम के दाईं ओर !! आनंद लेना!' वहीं पीएम स्कॉट मॉरिसन ने इस टिप्पणी का दृढ़ता से जवाब देते हुए कहा, 'मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं, चिकन पकाया गया था.'

बुजुर्ग महिला ने 'सामी-सामी' सॉन्ग पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, लोग बोले- 'लगता है दादी में माइकल जैक्सन की आत्मा आ गई है'

News.com.au के अनुसार (According to news.com.au), तेजी से वायरल हो रही इस तस्वीर ने कई सोशल मीडिया यूजर्स के बीच एक विवाद पैदा कर दिया है, कुछ लोगों ने इसे शरण चाहने वालों श्रीलंकाई नागरिकों के प्रति सरकार की बेरुखी के बीच पीएम द्वारा श्रीलंकाई भोजन (Sri Lankan food) की तस्वीर पोस्ट करने को विडंबना बताया.

14 सेकंड में बिजली की स्पीड से दौड़ा यह 70 वर्षीय बुजुर्ग, लोग बोले- 'उम्र तो महज नंबर है'

ऑस्ट्रेलिया (Australia) 21 मई (historic election on May 21) को संभावित ऐतिहासिक चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसमें विपक्षी लेबर पार्टी (Labor Party) मॉरिस (Morris) की लिबरल पार्टी (Liberal Party) को कड़ी चुनौती देने की तैयारी में है.

अभिनेत्री करीना कपूर बांद्रा में आईं नजर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com