
कार के बोनट में मिला सांप.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑस्ट्रेलिया में कार ड्राइव कर ऑफिस जा रही थी महिला
ड्राइविंग के दौरान सामने की कांच पर दिखा सांप
स्नेक कैचर ने कार के बोनट से पकड़ा खतरनाक सांप
सांप पकड़ने वाले ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे फेसबुक पर सन साइन कोस्ट स्नेक कैचर 24/7 (Sunshine Coast Snake Catchers 24/7) के पेज पर शेयर किया है. महज 20 घंटे में इस वीडियो को करीब नौ हजार बार देखा गया है.
100 की रफ्तार से चलती कार में दिखा सांप
इससे पहले इसी साल सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के मुंडू आईलैंड स्टेशन पेज पर 3 जनवरी को शेयर किए गए एक पोस्ट में एडिलेड की रहने वाली सैली ग्रंडी ने अपना दिल दहला देने वाला यह अनुभव बांटा है. वह लिखती हैं, "100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एडिलेड से मुंडू आईलैंड स्टेशन जाते हुए जिस समय लगभग एक घंटे का सफर बचा था, अचानक मेरी कार के बोनट से निकलकर एक सांप मेरे सामने आ गया. मुझे डर के मारे दिन में तारे दिखने लगे."
लेकिन सैली ने अपने हाथ-पैर फूलने नहीं दिए, और उस कार चलाते-चलाते लाल रंग के पेट वाले काले सांप का वीडियो तक बना डाला. वैसे, आपको बता दें, सैली का डर कतई वाजिब था, क्योंकि यह सांप बेहद ज़हरीले होते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं