विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2016

दिल्ली में खुला अनोखा कैफे, यहां आप अपने प्यारे डॉगी को भी लेकर जा सकते हैं

दिल्ली में खुला अनोखा कैफे, यहां आप अपने प्यारे डॉगी को भी लेकर जा सकते हैं
नई दिल्ली: कुत्ते को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है। हम में से बहुत से लोग उन्हें पालते हैं और उन्हें अपने साथ हर जगह ले जाना पसंद करते हैं। लेकिन कितनी बार हमें दुख पहुंचता है, जब हम तो कॉफी पीने बाहर जाते हैं लेकिन अपने इस दोस्त को घर पर छोड़कर जाना पड़ता है।

खुशी की बात है कि अब हमें अपने इस सबसे अच्छे दोस्त को घर पर छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। अब आप और अपने इस दोस्त को पपीचीनो के लिए लेकर जा सकते हैं। दिल्ली में अब आप और आपके प्यारे दोस्त के लिए एक अनोखा कैफे खुल गया है।

मल्लिका और नैनिका टंडन के दिमाग की उपज पपीचीनो के मैन्यू में काफी कुछ है। इसके मैन्यू में आपके लिए जहां कॉफी, पिज्जा और केक की बड़ी रेंज है, वहीं आपके प्यारे डॉगी के लिए भी काफी कुछ है। यहां एक खास प्ले एरिया भी है, जहां आपका प्यारा डॉगी दूसके कुत्तों के साथ खेल सकता है।

अगर आप अपने डॉगी को अपने साथ बिठाना चाहते हैं तो इसकी इजाजत भी यहां पर है। यहां डॉग एक्सेसरीज और खिलौने भी रखे गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुत्ता, दोस्त, कॉफी, पपीचीनो, मल्लिका, नैनिका टंडन, डॉगी, Delhi Cafe, Coffee With Canines, Dog, Friend, Mallika, Nainika Tondon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com