विज्ञापन
This Article is From May 21, 2011

लगातार दूसरे दिन अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण

बालेश्वर (उड़ीसा): भारत ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण स्थल से दृश्य सीमा से परे और हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेश निर्मित बैलिस्टिक मिसाइल अस्त्र का सफल परीक्षण किया। रक्षा शोध एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों ने कहा, मिसाइल का करीब 10 बजकर 32 मिनट पर परीक्षण किया गया और यह परीक्षण सफल रहा। इस मिसाइल में सुपरसोनिक रफ्तार से आमने-सामने की स्थिति में 80 किमी की दूरी तक और पीछा करते हुए 20 किमी तक दुश्मन के विमान को मार गिराने की क्षमता है। इस परियोजना से जुड़े एक वैज्ञानिक ने कहा, एसयू 30 एमकेआई, मिग 29 और हल्के विमान तेजस जैसे लडाकू विमानों के साथ जुड़ने से पहले यह जटिल विमानभेदी मिसाइल मैदान और लडाकू विमानों से संबंधित कुछ कठिन और दोषरहित परीक्षणों से गुजरेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अस्त्र मिसाइल, रक्षा मंत्रालय, चांदीपुर, परीक्षण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com