
दिग्विजय सिंह गोवा में कांग्रेस के प्रभारी हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मनोहर पर्रिकर ने दिग्विजय सिंह के नंबर हासिल करने के दावे को गलत बताया
उन्होंने कहा कि जब गोवा काम करने नहीं छुट्टी मनाने आएंगे तो यही होगा
दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर बेईमानी से सरकार बनाने का आरोप लगाया है
पर्रिकर ने कहा कि आज के इस शक्ति परीक्षण को लेकर पूरे देश में चर्चा थी. इसलिए हम बताना चाहते हैं कि हमने शक्ति परीक्षण जीत लिया है और इससे दिग्विजय सिंह का वह दावा झूठा साबित होता है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पास नंबर हैं. पर्रिकर ने आगे कहा कि सच तो यह है कि शुरू से ही कांग्रेस के पास नंबर नहीं थे और नंबर होने की बात को सिर्फ एक हाइप की तरफ उछाला जा रहा था क्योंकि यह मांग उठ रही थी कि दिग्विजय सिंह को कांग्रेस के महासचिव के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. आगे बढ़ने से पहले बता दें कि दिग्विजय सिंह गोवा में कांग्रेस के प्रभारी हैं. पर्रिकर ने गोवा में कांग्रेस के मौजूदा हाल के लिए दिग्विजय को कसूरवार बताते हुए तंज कसा कि यही होता है जब आप गोवा काम करने नहीं, छुट्टी मनाने आते हैं.
उधर दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर गुरुवार को हुए शक्ति परीक्षण पर सवाल उठाए हैं. अपने हालिया ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आखिरकार पैसों की ताकत, जनता की ताकत से ज्यादा मजबूत साबित हुई.
Finally Money Power proves to be stronger than People's Power.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 16, 2017
उन्होंने यह भी लिखा है कि यह दुखद है कि गोवा की जनता ने बीजेपी को हराया लेकिन जो एंटी बीजेपी वोट के जरिए चुने गए, उन्होंने ही बीजेपी के हाथों को गोवा को बेच दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गोवा विधानसभा चुनाव परिणाम 2017, मनोहर पर्रिकर, शक्ति परीक्षण, दिग्विजय सिंह, Goa Assembly Elections Result 2017, Manohar Parrikar, Goa Trust Vote, Digvijay Singh