हाथियों का कुनबा जहां से गुजरता है, वहां कुदरत का अलग ही नजारा दिखाई देता है. उन्हें देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि, हाथियों से ज्यादा केयरिंग भला कौन सा प्राणी हो सकता है. अपने कुनबे को साथ लेकर उनकी खास आदत होती है. ये कुनबा उस वक्त बुरे दौर से गुजरता है, जब जंगल के बीच रेलवे ट्रैक आ जाता है और उनकी क्रॉसिंग के समय पर ही रेल आ जाती है. उस वक्त कुनबे के कुछ सदस्य गंभीर हादसे का शिकार हो जाते हैं, लेकिन अब जंगल के प्रहरियों की एक पहल से ये हादसे रुक भी सकते हैं.
यहां देखें पोस्ट
An effective way to reduce elephant deaths on Railway tracks. Ramp for the gentle giants to cross the tracks is a much simpler way to reduce the conflict.
— Susanta Nanda (@susantananda3) May 31, 2023
Source:Assam FD pic.twitter.com/VZfwPjfwHG
आसाम के जंगल विभाग की पहल
असम के फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने इन हादसों को रोकने के लिए नई पहल की है. विभाग ने पटरी के आसपास एक रैंप जैसा क्रिएट किया है, जिस पर चलते हुए हाथियों का कुनबा पूरी आसानी से रेल के ट्रेक को पार कर सकता है. इसका वीडियो शेयर किया है आईएफएस सुशांत नंदा ने, जिसमें हाथियों का पूरा झुंड बहुत आराम से रैंप पर चलते हुए ऊपर चढ़ता है और ट्रेक को पार कर जाता है. खुद सुशांत नंदा ने लिखा है कि, ये हाथियों के साथ होने वाले हादसे रोकने की एक कारगर पहल है. इस सिंपल तकनीक से कॉनफ्लिक्ट को रोका जा सकेगा.
क्या ये कारगर होगा?
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से अब लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल आ रहे हैं. कुछ यूजर्स ने असम के वन विभाग की इस पहल का स्वागत किया है. एक यूजर ने लिखा कि, ये बढ़िया काम है सर. एक यूजर ने सवाल किया है कि, अल्ट्रासोनिक विसल भी इफेक्टिव हो सकती है. इस पोस्ट को लगातार हिट्स मिल रहे हैं. हाथियों के कुनबे की सुरक्षा की इस तकनीक पर लोगों ने खुशी जाहिर की है.
ये भी देखें- Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं