विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 01, 2023

हाथियों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने की नई पहल, अब रेल की पटरी पार करना हुआ आसान, लोगों ने की तारीफ

असम के फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने जानवरों से जुड़े हादसों को रोकने के लिए एक नई पहल की है. विभाग ने पटरी के आसपास एक रैंप क्रिएट किया है, जिस पर चलते हुए हाथियों का कुनबा पूरी आसानी से रेल के ट्रेक को पार कर सकता है.

Read Time: 3 mins
हाथियों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने की नई पहल, अब रेल की पटरी पार करना हुआ आसान, लोगों ने की तारीफ
वन विभाग की शानदार पहल, हाथियों की सुरक्षा के लिए उठाया सराहनीय कदम, देखें वीडियो

हाथियों का कुनबा जहां से गुजरता है, वहां कुदरत का अलग ही नजारा दिखाई देता है. उन्हें देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि, हाथियों से ज्यादा केयरिंग भला कौन सा प्राणी हो सकता है. अपने कुनबे को साथ लेकर उनकी खास आदत होती है. ये कुनबा उस वक्त बुरे दौर से गुजरता है, जब जंगल के बीच रेलवे ट्रैक आ जाता है और उनकी क्रॉसिंग के समय पर ही रेल आ जाती है. उस वक्त कुनबे के कुछ सदस्य गंभीर हादसे का शिकार हो जाते हैं, लेकिन अब जंगल के प्रहरियों की एक पहल से ये हादसे रुक भी सकते हैं.

यहां देखें पोस्ट

आसाम के जंगल विभाग की पहल

असम के फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने इन हादसों को रोकने के लिए नई पहल की है. विभाग ने पटरी के आसपास एक रैंप जैसा क्रिएट किया है, जिस पर चलते हुए हाथियों का कुनबा पूरी आसानी से रेल के ट्रेक को पार कर सकता है. इसका वीडियो शेयर किया है आईएफएस सुशांत नंदा ने, जिसमें हाथियों का पूरा झुंड बहुत आराम से रैंप पर चलते हुए ऊपर चढ़ता है और ट्रेक को पार कर जाता है. खुद सुशांत नंदा ने लिखा है कि, ये हाथियों के साथ होने वाले हादसे रोकने की एक कारगर पहल है. इस सिंपल तकनीक से कॉनफ्लिक्ट को रोका जा सकेगा. 

क्या ये कारगर होगा?

इस वीडियो के वायरल होने के बाद से अब लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल आ रहे हैं. कुछ यूजर्स ने असम के वन विभाग की इस पहल का स्वागत किया है. एक यूजर ने लिखा कि, ये बढ़िया काम है सर. एक यूजर ने सवाल किया है कि, अल्ट्रासोनिक विसल भी इफेक्टिव हो सकती है. इस पोस्ट को लगातार हिट्स मिल रहे हैं. हाथियों के कुनबे की सुरक्षा की इस तकनीक पर लोगों ने खुशी जाहिर की है.

ये भी देखें- Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जरूरत हो तो मुझसे संपर्क करें... चोर ले गया लैपटॉप और घड़ी, लेकिन दे दी लाखों की सलाह, मालिक के नाम लिख छोड़ा नोट
हाथियों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने की नई पहल, अब रेल की पटरी पार करना हुआ आसान, लोगों ने की तारीफ
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Next Article
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;