
यूं तो सोशल मीडिया पर रोज़ हज़ारों वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. देखा जाए तो सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो को बहुत ही ज़्यादा पसंद किया जाता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही ज़्यादा वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर और एक इंसान आपस में संवाद कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आपको लगेगा कि ये बंदर वाकई में इंसान के बहुत ही करीब हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
बंदर और आदमी के बीच हुआ संवाद. बंदर को इंसान ने दिया अपना मोबाइल. वीडियो देख कर मज़ा आ जाएगा. pic.twitter.com/w7Nlzrodht
— Samvad/ संवाद (@livesamvad) April 20, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर शख्स के कान में कुछ कहता है. शख्स भी बंदर की बातों को ध्यान से सुन रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
वायरल वीडियो को संवाद नाम के ट्विटर यूज़र हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा गया है. कैप्शन में लिखा है- बंदर और इंसान के बीच संवाद. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी छूट नहीं रही है. लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं