बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. यह तस्वीरें उनके नए फोटोशूट की लग रही हैं और इनमें वह बेहद ही स्मार्ट लग रहे हैं. आयुष्मान खुराना ने इन तस्वीरों के साथ मजेदार कैप्शन्स भी लिखे हैं और इस वजह से वह सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए अपने बचपन का एक किस्सा लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि बचपन में उनकी मां किस तरह से सर्दियों में ज्यादा देर तक गीले बाल रहने से बीमार पड़ने की बात कहा करती थीं.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान के साथ शाहिद कर रहे थे मजाक, तभी शाहरुख ने सिर पर फोड़ दी बोतल
आयुष्मान खुराना ने लिखा, ''सर्दियों में बाल गीले रखने से बीमार पड़ सकते हो. ये मां बचपन में कहती थीं, जब मैं चंडीगढ़ में रेहता था. मेरी इस तस्वीर को देखने के बाद उन्होंने यही बात कही और मैंने कहा, मां, मुंबई में ठंड नहीं पड़ती''.
यहां देखें तस्वीर:
सोशल मीडिया पर कई लोग आयुष्मान खुराना की इस तस्वीर पर कमेंट्स कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मां हमेशा सही होती है. यहां देखें ट्वीट्स
You became an actor then it doesn't mean your mother is going to change, that's why they are called mothers.
— Ayush Rungta???????? (@Ayushrungta22) December 10, 2019
Mama is always Right bro \
— Arshad Hussain (@ArshadH38391168) December 10, 2019
Lekin Ma to Ma hai na.. She's always right
— Smitha (@crazysmi12) December 10, 2019
गौरतलब है कि ''बाला'' आयुष्मान खुराना की लगातार छठी हिट फिल्म है. इससे पहले उनकी फिल्म ''शुभ मंगल सावधान'', ''अंधाधुन'', ''बधाई हो'' और ''ड्रीम गर्ल'' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं. अब वह जल्द ही ''शुभ मंगल ज्यादा सावधान'' में नजर आने वाले हैं. आपको बता दें कि उनकी यह फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं