Dulhan Ke Roop mein Astronaut: आजकल तस्वीरों को मैनुअली न करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए बनाना शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर अलग-अलग तस्वीरें बनाने का चलन वायरल हो रहा है. हाल ही में एक ऐसी ही पोस्ट इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है, जिसमें दुल्हन की ड्रेस में एक अंतरिक्ष महिला यात्री दिखाई दे रही है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अंतरिक्ष यात्री दुल्हन के वेशभूषा वाली यह पोस्ट आर्टिस्ट जयेश सचदेव ने शेयर की है. यही पोस्ट डिजाइन एजेंसी कर्क बॉक्स के पेज पर भी शेयर की गई है. तस्वीर में मॉडल को फूलों और गहनों से अंतरिक्ष यात्री को सजाया गया है, उनमें से एक हाथ में हेलमेट लिए हुए भी नजर आ रही है. बता दें कि ये तस्वीर (AI) विज़ुअल्स की मदद से तैयार की गई हैं, जिसमें महिला अंतरिक्ष यात्री को दुल्हन के रूप में दिखाया गया है. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'अंतरिक्ष यात्री दुल्हन ड्रेस वीक.'
यहां देखें पोस्ट
पहले आप ये जान ले कि आखिर (AI) मॉडल क्या होता है. दरअसल, AI एक ऐसी मशीन है, जो खुद किसी बात का विश्लेषण कर निर्णय लेने में सक्षम होती है. अगर आसान भाषा में कहें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दिमाग है, जिसकी मदद से वे सोच-समझकर निर्णय ले सकती हैं और बिना किसी मदद के स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकती है, यानि कि जिस तरह इंसान अपने दिमाग की मदद से किसी भी समस्या का हल ढूंढ लेते है, वैसे ही (AI) की मदद से मशीनें भी अपनी समस्याओं को खुद हल कर सकती हैं.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही इस पोस्ट को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस पोस्ट को अब तक 8 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, तस्वीरों के देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत ही प्यार है!! एक महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष यात्री के रूप में इस प्रकार का प्रतिनिधित्व वास्तव में घर पर हिट करता है! कला के इन कार्यों को बनाने के लिए धन्यवाद.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह नासा में स्टार प्लस बहू की तरह लगता है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'Omgg यह एक यूनिक कॉन्सेप्ट है. मैं इसे प्यार कर रहा हूं,' तीसरे यूजर ने लिखा, 'काश मैं ऐसा कुछ सोच पाता.' चौथे यूजर ने लिखा, 'वाह. बिल्कुल बहुत ही प्यार है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं